सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश में हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने अलीगढ़ यूनिवर्सिटी (AMU) में महिला छात्रों से बात की है। जहां उन्होंने लड़कियों के कपड़ों पर कमेंट किया है।
राहुल गांधी ने छात्राओं से शिक्षा, हक और अभिव्यक्ति जैसे मुद्दों पर भी बात की है। इस दौरान एक हिजाब पहनी छात्रा ने राहुल गांधी से पूछा कि , अगर भविष्य में देश के प्रधानमंत्री बनते हैं तो ऐसे में महिलाओं के हिजाब पहनने को लेकर वो क्या सोचते हैं?
https://www.instagram.com/reel/C30KUO6yOxC/?utm_source=ig_web_copy_link
जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि, ‘मैं हमेशा से मानता आया हूं कि, मेरा मानना है कि महिलाएं जो भी पहनना चाहती हैं, वो पहन सकती हैं। उनका वो पूरा हक और अधिकार है। ये पूरी तरह से महिलाओं पर निर्भर करता है कि वो क्या पहना चाहती हैं।’
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."