Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:10 am

लेटेस्ट न्यूज़

पत्रकारों से अनुरोध है कि राहुल गांधी से कोई सवाल न पूछें, पीट दिये जाएंगे… . देखिए ?वीडियो

10 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

लखनऊ: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस समय उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं। मंगलवार को रायबरेली जिले से निकल रही यात्रा के दौरान राहुल एक पत्रकार के सवाल पर भड़क गए। उन्होंने पत्रकार की जाति, नाम और मालिक तक के बारे में पूछना शुरू किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पत्रकार की पिटाई भी कर दी। अब बीजेपी की तरफ से इस कृत्य को शर्मनाक बताते हुए राहुल गांधी की फ्रस्टेशन करार दिया गया है। 

राहुल गांधी की रैली में हुई मारपीट की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में दिख रहा है कि पत्रकार को भीड़ ने घर रखा है और गाड़ी पर खड़े राहुल गांधी सवालों की बौछार कर रहे हैं। वह पूछ रहे हैं- आप किस मीडिया से हैं? नाम क्या है आपका? अपने मालिक का नाम बताओ? क्या नाम है बताओ?’

इतने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ उग्र होकर धक्कामुक्की शुरू कर देती है। माइक पकड़े राहुल गांधी कहते हैं- मारो मत ओए मारो मत उसको। नाम बताओ उसका। वो ओबीसी नहीं है, दलित नहीं है, आदिवासी नहीं है। अरबपति है वो। उसको छोड़ दो। यहां भेजो। मारो मत उसको। यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा कि न्याय यात्रा में भीड़ नहीं जुट पाने का फ़्रस्ट्रेशन राहुल गांधी पत्रकार पर निकाल रहे हैं।

राहुल गाँधी का वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने वीडियो ट्वीट कर कहा- ‘इस हद तक आ पहुंचे ये, शर्मनाक!!’ वहीं BJP यूपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा- ‘मैं फिर कह रहा हूँ , बीमारी लाईलाज होती जा रही है। अच्छे डॉक्टर को दिखाइए नहीं अभी तो पत्रकारों को सवाल पूछने पर समर्थकों से पिटवा रहे हैं। जल्दी खुद ही काटने-फाड़ने भी लगेंगे।’

पत्रकार नवल कांत सिन्हा ने भी ट्वीट कर कहा- पत्रकारों से अनुरोध है कि राहुल गांधी से कोई सवाल न पूछें। पीट दिये जाएंगे। ये कांग्रेस का नया चलन है। लखनऊ में न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर शिव प्रसाद को कांग्रेसियों ने राहुल गांधी के उकसावे पर पीट दिया। उसका सवाल था- ‘सपा से गठबंधन है या टूट गया?’ शर्मनाक। राहुल गांधी जी मालिक को नहीं, रिपोर्टर को आपके गुंडों ने पीटा है। और हां, वो ओबीसी है। शिव प्रसाद यादव पूरा नाम है। ये कैसी राजनीति कर रहे हैं आप? शर्मनाक।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़