Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:34 am

लेटेस्ट न्यूज़

4 बच्चों का बाप नाबालिग लड़की को लेकर हुआ फरार…पत्नी फरियाद लेकर जा पंहुची थाने

50 पाठकों ने अब तक पढा

संजय सिंह राणा की रिपोर्ट

पति की बेवफाई की शिकार महिला न्याय पाने के लिए थाना कोतवाली के चक्कर काट रही है लेकिन उसकी पुकार सुनने वाला कोई नहीं है पीड़िता चार छोटे-छोटे नौनिहाल बच्चों के साथ थाना कोतवाली में जा रही है लेकिन कोई उसकी गुहार नहीं सुन रहा है l

किशुनपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव की निवासी उर्मिला देवी ने पुलिस अधीक्षक फतेहपुर को शिकायती पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है l

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को भेजे गए शिकायती पत्र में बताया कि मेरी शादी वर्ष 2015 में हिन्दू रीति रिवाज से दरियापुर निवासी संदीप कुमार पुत्र राम शिरोमन के साथ हुई थी हमारे चार छोटे छोटे बच्चे हैं जिसमें तीन लड़कियां और एक लड़का है पीड़िता के बच्चे शनि उम्र 7वर्ष, रोशनी 5वर्ष, खुशी 3वर्ष व सुमन की उम्र डेढ़ वर्ष है l

पीड़िता ने बताया कि 29जनवरी 2024 को उसका पति संदीप कुमार खखरेरू थाना क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग लड़की उम्र लगभग 15वर्ष को भगा ले गया है जिसको लेकर संदीप अपनी बहन सुरतिया के घर दलेलागंज थाना महेवा जनपद कौशांबी में रह रहा था जब पीड़िता को अपने बेवफ़ा पति के अपनी बहन के यहां रहने की जानकारी मिली थी पीड़िता वहां पर पहुंच कर महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 व डायल 112पर फ़ोन करके सूचना दी जिसमें सूचना प्राप्त होते ही डायल 112मौक़े पर पहुंची जिसकी जानकारी मिलते ही आरोपी संदीप कुमार मौके से फरार हो गया लेकिन घर से भागकर आई नाबालिग लड़की से भी मिले लेकिन बिना किसी कार्यवाही के वापस लौट गई l

पीड़िता ने बताया कि मुझे अपनी ससुराल में रहने नहीं दिया जा रहा है और न ही रहने के लिए घर दिया जा रहा है और न ही कोई ज़मीन जायजाद दी जा रही है मेरी सास मंती देवी पत्नी राम शिरोमण, ससुर राम शिरोमन,ननद सुरतिया व ननद ने सोना द्वारा घर से निकाल दिया गया है व सास व ननद द्वारा यह धमकी दी जा रही है कि अगर दोबारा ससुराल आई तो जान से मार देंगे l

पीड़िता ने यह भी बताया कि अपने ससुराली जनों से प्रताड़ित होने के बाद मैं अपने मायके अपने पिता राम दुआस निवासी खोंपा थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट में चार छोटे छोटे नौनिहाल बच्चों के साथ रह रही हूं मेरे व मेरे बच्चों के भरण पोषण का कोई साधन नहीं है और न ही पिता के पास इतनी ज़मीन जायजाद है कि यहीं पर रहकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकूं पीड़िता ने बताया कि थाना प्रभारी किशुनपुर ज़िला फतेहपुर व थाना सरधुआ जनपद चित्रकूट को प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की गई वहीं थाना महेवा जनपद कौशांबी की डायल 112पुलिस भी नाबालिग लड़की को बरामद करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जिसके कारण पति संदीप कुमार व उसके घर वाले अपनी मनमानी करते हुए नज़र आ रहे हैं l

अब देखना यह है कि पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपरोक मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने का काम किया जायेगा या फिर पीड़िता न्याय पाने के लिए छोटे छोटे नौनिहाल बच्चों को लेकर ऐसे ही थाना कोतवाली के चक्कर काटती हुई नज़र आयेगी यह एक बड़ा सवाल है l

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़