Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:35 pm

लेटेस्ट न्यूज़

आयकर विषय पर महत्वपूर्ण कार्यशाला 21 फरवरी को

56 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

रायगढ़ ।  आयकर विभाग रायगढ़ द्वारा कर आधार के विस्तार पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला आज दिनांक 21 फरवरी 2024 को स्थानीय होटल ट्रिनिटी ग्रैंड कोतरा रोड बायपास मार्ग रायगढ़ के सभागार में अपराह्न 3:00 बजे आयोजित की गई है ।  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं श्री एम एम मीना संयुक्त आयकर आयुक्त रेंज वन बिलासपुर हैं ।
कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स , प्रदेश चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, सी ए एसोसिएशन  एवं आयकर प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के सदस्यों के साथ-साथ गणमान्य नागरिकों एवं व्यापारी बंधुओ तथा उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है । 
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए आयकर अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य आयकर दाताओं और विभाग के बीच आपसी समन्वय और संवाद को बनाए रखना है । 
आयकर अधिकारी सुजीत विश्वास ने बताया कि कानून समय समय पर संशोधन हुए हैं और कार्य करने का तरीका भी काफी कुछ बदल गया है जिसकी जानकारी हर करदाता को होना अत्यंत आवश्यक है ।  उन्होंने सर्व संबंधितों से अपील की है कि वह समय पर आकर कार्यक्रम में  सभी जानकारियों  को प्राप्त कर कार्यक्रम के उद्देश्य को सफल बनाएं। 
सी ए एसोसिएशन   के अध्यक्ष विकास अग्रवाल और आयकर प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल ने सभी सदस्यों से अपील की है कि वह समय पर उपस्थित होकर संगठन की एकता का परिचय दें
samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़