Explore

Search

November 1, 2024 7:58 pm

पति से इतना प्यार कि सबसे सुंदर लडकी से कराना चाहती है पति की शादी…वजह हैरान करने वाली है

2 Views

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

सहारनपुर। ये सच्ची घटना आपको भी हैरान कर देगी। कोतवाली सदर बाजार में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर पुलिस भी हैरान है। यहां एक महिला अपने पति की शादी मोहल्ले की सबसे खूबसूरत लड़की से कराना चाहती है। परिवार वाले महिला को समझा रहे हैं कि खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने क्यों चली है, लेकिन महिला किसी की नहीं सुन रही। बस एक ही रटन लगाए हुए है कि ‘मैं अपने पति से बहुत प्यार करती हूं, पति ने कहा है कि अगर मेरी शादी ( गोरी ) काल्पनिक नाम से नहीं हुई तो मर जाउंगा। 

अब महिला कहती है कि अगर मेरे पति की गोरी के साथ शादी नहीं हुई तो पति डिप्रेशन में चले जाएंगे जो मैं कभी बर्दाश्त नहीं कर पाउंगी। इसलिए मेरे पति की गोरी से शादी करा दो।

जापा कराने आई थी गोरी

दरअसल गोरी महिला का ‘जापा’ कराने आई थी। महिला हाल ही में मां बनी है। ऐसे में जो दूसरी महिला घर का काम और जच्चा-बच्चा की देखभाल करने के लिए घर पर रहती है उसे ‘जापा’ कराना कहते हैं। गोरी इस महिला का जापा कराने के लिए कुछ दिन महिला के घर पर रुकी थी। इस दौरान महिला के पति का दिल गोरी पर आ गया। जब तक गोरी घर पर रही तब तक तो सब ठीक था लेकिन अब गोरी के परिवार वालों ने उसे वापस बुला लिया तो महिला के पति का मन नहीं लग रहा। महिला के पति ने साफ कह दिया है कि वह अब गोरी के बिना नहीं जी सकेगा। 

पति के इस स्टेटमेंट से पत्नी टेंशन में आ गई है कि अगर पति को कुछ हो गया तो उसका और उसके बच्चे का क्या होगा ? यह सोचकर महिला ने पहले तो घर में ही बात की लेकिन जब बात नहीं बनी तो वह पुलिस थाने जा पहुंची और अब पुलिस से मांग कर रही है कि उसके पति की शादी मोहल्ले की सबसे खूबसूरत लड़की गोरी से करा दो।

महिला की फरियाद सुनकर पुलिस भी हैरान

इस महिला की फरियाद सुनकर पुलिस भी हैरान है। थाने का स्टाफ कह रहा है कि उनकी सर्विस में अब तक ये पहला मामला है जिसमें महिला सौतन चाहती है। पुलिस ने फिलहाल महिला को समझाने की कोशिश की है लेकिन महिला मानने को तैयार ही नहीं है। कानूनी पेंच ये भी फंसा हुआ है कि बना तलाक लिए दूसरी शादी कैसे हो ?

फिलहाल यह मामला पूरे मोहल्ले में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस के लिए सिरदर्द। कोतवाली सदर बाजार पुलिस अब इस मामले में सीनियर अफसरों से राय मांग रही है कि क्या किया जाए ?

फिलहाल पुलिस ने महिला को घर वापस भेज दिया है और घर वालों से कहा है कि महिला को समझाएं। अब परिवार वाले महिला को समझाने में लगे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."