ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ। यूपी के लखनऊ में एक शादी समारोह में हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह समारोह शहर के अमीनाबाद स्थित एक धर्मशाला में आयोजित किया गया था। रात के समय डीजे पर डांस चल रहा था।
उसी दौरान युवकों के बीच कहासुनी से शुरु हुआ विवाद बवाल में तब्दील हो गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर कुर्सियां चलाईं। जमकर लात-घूंसे चले।
तीन लोग जख्मी, किसी पक्ष ने नहीं दी तहरीर
जानकारी के अनुसार, पूरी घटना में तीन लोग जख्मी हुए हैं। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया। इसी दौरान किसी शख्स ने पूरे वाकये का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। हालांकि दोनों पक्षों की तरफ से किसी ने भी पुलिस को तहरीर नहीं दी है। पर सोशल मीडिया पर लोग वीडियो देखकर चटखारे ले रहे हैं।
अमीनाबाद के एक धर्मशाला में था शादी समारोह
पुलिस के मुताबिक, अमीनाबाद के बुद्ध लाल धर्मशाला में शादी समारोह का आयोजन हुआ था। रात के समय युवकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसमें दोनों पक्षों के लोग कूद पड़े। देखते ही देखते विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरु हो गई। अफरातफरी के बीच कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं और युवतियां चीखने लगीं। बीच-बचाव की कोशिश नाकाम साबित हुई।
शादी समारोह में शामिल युवकों ने जमकर मचाया हंगामा !!#लखनऊ !!
थाना #अमीनाबाद क्षेत्र में गूंगे नवाब पार्क के सामने बुद्ध लाल बदलू प्रसाद धर्म ट्रस्ट में शादी समारोह में शामिल हुए युवकों ने जमकर मचाया हंगामा।शादी में अफरा-तफरी माहौल।
मारपीट के दौरान जमकर चलाई कुर्सी कई लोगों… pic.twitter.com/7G3h9DNJaK
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) February 9, 2024
दोनों पक्षों के बीच झगड़े की वजह का पता नहीं
पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। हालांकि उसकी वजह अभी पता नहीं चल सकी है। दोनों पक्षों में से किसी ने अब तक तहरीर नहीं दी है। यदि इस मामले में तहरीर मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूरे मामले की जांच की जा रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो रही है। कुछ लोगों के बीच हाथापाई भी चल रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."