Explore

Search
Close this search box.

Search

2 April 2025 3:21 pm

श्रमिकों को नक्सलियों ने किया अगुवा तो माँ बोली, बेटे की कमाई से चलता है घर…रिहा कर दो…

94 पाठकों ने अब तक पढा

हरीश चन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट

सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में जल जीवन मिशन के तहत काम कर रहे चार श्रमिकों का नक्सलियों ने कथित तौर पर अपहरण कर लिया है। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। कथित रूप से अपहृत व्यक्तियों में से दो के परिजनों ने नक्सलियों से उन्हें रिहा करने की अपील की है। यह घटना जगरगुंडा थाना क्षेत्र में हुई, जो सुकमा शहर से लगभग 40 किलोमीटर दूर जंगल में स्थित है।

सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नक्सलियों का एक समूह उस स्थान पर पहुंचा जहां पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा था और बाद में उन्होंने चार श्रमिकों का अपहरण कर लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि श्रमिकों के परिवार के सदस्यों ने अभी तक इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन अपहृत श्रमिकों की रिहाई के लिए विभिन्न माध्यमों से प्रयास जारी हैं।

श्रमिकों की हुई पहचान

सूत्रों ने बताया कि दो श्रमिकों की पहचान सुकमा शहर के निवासी के रूप में की गई है, जबकि अन्य स्थानीय गांव के निवासी बताए गए हैं। यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि उनका अपहरण क्यों किया गया है। लापता श्रमिकों के परिजनों ने नक्सलियों से रिहाई की अपील की है।

मजदूर की मां ने कहा- मेरे बेटे की कमाई से चलता है घर

लापता श्रमिकों में से एक की मां ने कहा कि उनका बेटा परिवार में एकमात्र कमाने वाला है। उन्होंने नक्सलियों से उसे रिहा करने की अपील की है।

एक अन्य महिला ने कहा कि उसका पति पानी की पाइपलाइन बिछाने का काम करने गया था। महिला ने कहा, ”मेरे दो बच्चे हैं और हम बहुत गरीब हैं। मैं नक्सलियों से उसे रिहा करने की अपील करती हूं।’’

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."