इरफान अली लारी की रिपोर्ट
केदारनाथ की तर्ज पर इटावा में बन रहे केदारेश्वर मंदिर के लिए नेपाल से लाई गई शालिग्राम शिला की अखिलेश यादव ने अपने परिवार के साथ पूजा-अर्चना की। पत्नी डिंपल यादव के साथ उन्होंने सपा दफ्तर में शालिग्राम शिला की आरती की।
इस अवसर पर उनके साथ सपा नेता जया बच्चन और शिवपाल यादव भी मौजूद रहे। अखिलेश यादव ने नेपाल से लाई गई शालिग्राम शिला की पूजा का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि श्री शालिग्राम भगवान का आगमन देश-प्रदेश के लिए मंगलकारी एवं जन-जन के लिए कल्याणकारी हो, इस पावन कामना के साथ हृदय से स्वागत!
श्री शालिग्राम भगवान का आगमन देश-प्रदेश के लिए मंगलकारी एवं जन-जन के लिए कल्याणकारी हो, इस पावन कामना के साथ हृदय से स्वागत! pic.twitter.com/FSusgVGIQP
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 12, 2024
दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव इटावा लायन सफारी के पास केदारनाथ की तर्ज पर केदारेश्वर मंदिर का निर्माण करवा रहे हैं। इस मंदिर का निर्माण करीब 10 एकड़ में हो रहा है। मंदिर निर्माण का काम तेजी से किया जा रहा है । इसको लेकर केदारेश्वर मंदिर के लिए नेपाल से शालिग्राम शिला मंगाई गई है।
#Watch : केदारनाथ की तर्ज पर इटावा में बन रहे केदारेश्वर मंदिर के लिए नेपाल से लाई गई शालिग्राम शिला की अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी सहित परिवार के साथ पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उनके साथ सपा नेता जया बच्चन और शिवपाल यादव भी मौजूद रहे।#AkhileshYadav #dimpleyadav pic.twitter.com/zA001atIti
— Hindustan (@Live_Hindustan) February 13, 2024
नेपाल से शालिग्राम शिला लखनऊ सपा दफ्तर पहुंच चुकी है। यह शिला मंदिर में विराजमान होगी। मंगलवार को शालिग्राम शिला लखनऊ स्थित सपा दफ्तर पहुंची। यहां उसकी पूजा-अर्चना की गई।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."