इरफान अली लारी की रिपोर्ट
भटनी,देवरिया। जनपद के भटनी विकासखंड अंतर्गत ग्राम उसका के सीबीएसई शिक्षण संस्थान के.ऐस एकेडमी के प्रांगण मे छत्रपति शिवाजी विकास वाहिनी के बैनर तले खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक व शिवाजी वाहिनी के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह राजन ने कहा कि आज हमलोगों के विद्यालय परिवार के संरक्षक माननीय स्वतंत्र देव जी का जन्मदिन है।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया है। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे बड़े भाई दीपक मल्ल जी व विशिष्ट आतीथि के रूप मे योगेश प्रजापति जी के कर कमलों द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया हैं।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि दीपक मल्ल ने कहा कि आज हमारे भारतीय जनता पार्टी के नेता माननीय स्वतंत्रदेव सिंह जी का जन्मदिन है जिसे छत्रपति शिवाजी वाहिनी प्रदेश भर मे अपने बैनर तले मना रहा है उसी को लेकर आज यहाँ आयोजन हुआ जिसमे हम सभी आये हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य श्रीमती छाया सिंह, योगेश तिवारी सहित दर्जनों शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ साथ सैकड़ों छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."