आत्माराम त्रिपाठी की रिपोर्ट
Raja Bhaiya: यूपी विधानसभा में बजट सेशन के दौरान कुंडा से विधायक राजा भैया ने सदन में योगी सरकार की जमकर तारीफ की। बजट का समर्थन करते हुए राजा भैया ने पीएम मोदी की भी खूब सराहना की। ज्ञानवापी को लेकर उन्होंने कहा कि मंदिरों की दीवारों पर गुंबद बना देने से गंगा-जमुनी तहजीब नहीं हो जाती। ये हम सभी का सौभाग्य है कि हम सभी अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साक्षी बनें।
ज्ञानवापी को लेकर बोले राजा भैया
ज्ञानवापी केस को लेकर उन्होंने आगे कहा कि ये स्पष्ट है कि दीवार के ऊपर शिखर तोड़कर गुंबद बना देने से यह कोई गंगा जमुनी तहजीब नहीं होती। ये देश में आए आक्रांताओं द्वारा तोड़ा गया। उन्होंने आगे कहा कि ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यासजी की गुफा में जो पूजा की जा रही है वह सैकड़ों वर्षों से चली आ रही हैे। इस पूजा पर प्रशासन ने साल 1993 में रोक लगा दी, यह बात बाहर जरूर जानी चाहीए।
राजा भैया ने कहा कि ज्ञानवापी के उस पुजारी को प्रणाम करते हैं, जिन्होंने 31 साल तक तहखाने की चाबी सुरक्षीत रखी। पुजारी को भी यह विश्वास था कि कभी न कभी एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब तहखाने का ताला खोला जाएगा।
माहौल बिगाड़ने के प्रयास में हैं असमाजिक तत्व
सदन में राजा भैया ने आगे कहा कि डॉ लोहिया को समझने और मानने वाले लोग जानते होंगे कि हर साल रामायण मेले का आयोजन हुआ करता था। लोहिया ने ही यह बयान था कि बाबर, गजनी और औरंगजेब लुटेरे थे। वे कहते थे कि रसखान और रहीम हमारो पूर्वज थे।
राजा भैया ने आगे कहा कि कई दिनों से प्रदेश का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। और इसका परिणाम उत्तराखंड के हल्द्वानी में भी देखा गया। हमारी सरकारें चाहती हैं कि प्रदेश का माहौल खराब न हो लेकिन मुझे यह आभास हो रहा है कि कहीं न कहीं असमाजिक तत्वों के द्वारा माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."