अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट
लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में मंगलवार को कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्षी दलों ने योगी आदित्यनाथ सरकार को घेरा।
सपा विधायक पल्लवी पटेल ने सरकार के यूपी को अपराध मुक्त बनाने के दावे पर तंज कसते हुए कहा कि ये सरकार शुतुरमुर्ग की तरह बर्ताव कर रही है।
उन्होंने अतीक अहमद की हत्या और अन्य आपराधिक वारदातों का जिक्र करते हुए कहा कि यूपी में मौजूदा समय में जो परिस्थितियां हैं, उनमें यह निवेश के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन बने या न बने, क्राइम का हॉन्टिंग डेस्टिनेशन जरूर बन गया है।
पल्लवी पटेल ने कहा, राज्यपाल के अभिभाषण में जिस प्रकार से एनसीआरबी के डेटा को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है, उसके बाद ये सोचने में मुझे कतई भी टाइम नहीं लगा कि हालांकि सरकार मानवजाति की है लेकिन ये सरकार शुतुरमुर्ग की तरह बर्ताव क्यों कर रही है? शुतुरमुर्ग की खासियत ये है कि वो अपनी गर्दन मिट्टी में डालकर ये समझ लेती है कि सब कुछ ठीक-ठाक है और मुझे कोई देख नहीं रहा है लेकिन जनता जिसने सरकार बनाई है, वो सब देख रही है।
पल्लवी पटेल ने कहा कि जिस तथाकथित अपराध मुक्त प्रदेश की जयगाथा आप (योगी सरकार) कर रहे हैं, ये तथाकथित अपराधमुक्त प्रदेश वो प्रदेश है, जहां पुलिस अभिरक्षा में भी माननीय जनप्रतिनिधियों की भी दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की जाती है। ये वही प्रदेश है, जहां पर पुलिस थाने अवैध वसूली का अड्डा बन गए हैं। ये वही प्रदेश है, जहां पर आज हेडलाइन्स बनती है कि पुलिसथाने में भी रेप पीड़िता का रेप हो जाता है।
उन्होंने कहा कि मुझे ये कहने में कतई भी गुरेज नहीं है कि वर्तमान में इस प्रदेश की जो परिस्थितियां हैं, उनमें यह प्रदेश निवेश के लिए ड्रीम डेस्टिनेशन बने या न बने लेकिन क्राइम का हॉन्टिंग डेस्टिनेशन जरूर बन गया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."