Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 11:36 am

लेटेस्ट न्यूज़

पीके क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ; सीजन 3 खंडवा टोला बनाम अनुराग इलेबन पीपरपाती द्वारा खेला गया

55 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया बनकटा के ग्राम पचरुखिया में एक जबरदस्त फाइनल मुकाबला पीके क्रिकेट टूर्नामेंट के द्वारा कराया गया।

इस मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य अभिजीत यादव व बनकटिया के प्रधान चंदन शर्मा के द्वारा किया गया।  

टूर्नामेंट मे टास जीतकर खंडवा टोला के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 

इस टूर्नामेंट के आयोजक पीके टेंट हाउस के द्वारा किया गया। संचालक प्रदीप यादव ,पीके टेंट हाउस ,पवन सिंह कुशवाहा, डायरेक्टर पूर्वांचल फिल्म, वशिष्ठ संचालक पंकज यादव ,अंपायर अखिलेश प्रसाद,व, धनंजय यादव, कॉमेंटेटर  लक्ष्मी कांत कुशवाहा, सुनील पांडे,  स्कोरर,  दुर्गेश यादव, के द्वारा किया गया इस फाइनल मुकाबला में दोनों टीम के प्लेयर लिस्ट खंडवा टोला के कप्तान विजय बहादुर, अप कप्तान इमरान, विनय साहनी, दिपक, किल्टाप, राजू ,राबड़ा, सैफ, हरदीप,देवा, नितेश यादव, दूसरे टीम के प्लेयर लिस्ट जो अनुराग इलेबन पिपरपाती  नित्या, विजय साहनी, बिट्टू यादव ,डेविड, मानू सिंह, आनंद, कमलेश, मुकेश , किसमुद्दीन, रोहित, प्रमोद, इनके द्वारा फाइनल मुकाबला खेला गया। 

इस मुकाबले में टॉस जीतकर खंडवा टोला के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=pGZAMSyxOOk[/embedyt]

बल्लेबाजी करते समय बारिश होने के कारण कमेटी द्वारामैच को रद्द कर दिया गया और दोनों टीमों को (वाक ओभर) अगला डेट  निश्चित होने का सूचना  देने का निर्णय लिया गया। कमेटी द्वारा डेट निश्चित कर फिर इस मुकाबले को कराया जाएगा। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़