चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
चोरों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं। चोरी व लूट की बढ़ती घटनाओं से प्रतीत होता है कि उन्हें पुलिस प्रशासन का भी डर नहीं रहा। अब ऐसा ही चोरी का एक हैरान कर देने वाला मामला उत्तरप्रदेश के बागपत से सामने आया है।
दरअसल, चोरों ने बड़ी ही चालाकी से एक घर के शादी समारोह के दौरान मंडप से लाखों रुपयों का सामान चोरी कर लिया। जानकारी के अनुसार चोर कैश और सोने-चांदी के आभूषण से भरे बैग लेकर फरार हो गए।
इस घटना की सारी वीडियो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है और पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्ज़े में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि एडवोकेट रवि जैन जोकि नगर की पट्टी मेहर के रहने वाले हैं, के घर उनके बेटे की शादी को लेकर धार्मिक पूजन चल रहा था। सभी पारिवारिक सदस्य पूजन में व्यस्त थे तभी अचानक दो अज्ञात युवक मंडप में पहुंचे और मौके से 7 लाख रुपए की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण से भरा बैग चोरी कर रफूचक्कर हो गए। जब पारिवारिक सदस्यों को बैग का ध्यान आया तो उन्होंने उसे ढूंढना शुरू कर दिया लेकिन न मिलने पर उन्हें पता लगा कि उनका सामान चोरी हो चुका है जिसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।
परिवार वालों ने घटना की सारी सूचना पुलिस को दी और पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन अभी तक चोरों का पता नहीं चल पाया है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."