इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया, भाटपार रानी- क्षेत्रीय विधायक सभा कुंवर कुशवाहा ने कहा कि डिजिटल क्रांति और प्रौद्योगिकी विकास में भारत ने दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत लगातार डिजिटल क्रांति से दुनिया में अपना डंका बजा रहा है।
उक्त बातें श्री कुशवाहा बुधवार को कस्बे के मदन मोहन मालवीय पीजी कॉलेज में आयोजित मतदाता जागरूकता रैली के शपथ ग्रहण समारोह एवं स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कहीं।
उन्होंने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यदि लक्ष्य ठान ली जाय तो सफलता निश्चित मिलती है। मैं छोटे परिवार से आता हूं, लगातार सात चुनाव में मुझे असफलता हाथ लगीं, किंतु जब सफलता साथ दी तो भाटपार रानी में इतिहास की नई इबारत लिखी गई। आजादी के बाद पहली बार यहां से भारतीय जनता पार्टी का उम्मीदवार जीत दर्ज कराया।
अतिविशिष्ट अतिथि संस्थान के प्रबंधक व वरिष्ठ भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम सिंह ने कहा कि प्रौद्योगिकी विकास की दिशा में पिछले 9 वर्षों में भारत ने ऊंचाइयों के नए आयाम को छुआ है। वित्तीय क्षेत्र में भारत ने कैसे अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर पूरे भारत में क्रांति ला दी है और देश की पूरी वित्तीय तस्वीर ही बदल कर रख दी है। उन्होंने वैश्विक स्तर पर मोदी के बढ़ते लोकप्रियता पर गर्व जताया।
विशिष्ट अतिथि भाजयुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ पवन राय ने कहा कि डिजिटल बुनियादी ढांचे के विकास की भारतीय कहानी को देखकर दुनिया चकित है। उन्होंने युवा संन्यासी स्वामी विवेकानंद का शिकागो विश्व सम्मेलन में भारत को मिले सम्मान के सभी पक्षों पर अपनी बात विस्तार पूर्वक रखें।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य प्रोफेसर सतीश चंद्र गौड़ ने डिजिटल क्रांति के गुण एवं दोष पर अपना पक्ष रखते हुए कहा कि विद्यार्थी इसके गुण से आत्मसात कर अपनी भविष्य का निर्माण करें।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रंजीत कुमार सिंह ने मतदाता जागरूकता व शपथ ग्रहण समारोह के सभी पक्षों पर अपनी बात रखी।
स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम के संचालक डॉ धर्मजीत मिश्र ने किया। समारोह में प्रोफेसर कमलेश नारायण मिश्र, प्रोफेसर सुधीर कुमार शुक्ल, प्रोफेसर राम अवतार वर्मा ,प्रोफेसर मनोज कुमार ,डॉ सुशील कुमार पांडेय ,डॉ अवनीत कुमार सिंह, डॉ श्रीनिवास मिश्र, डॉ ज्ञान प्रकाश ,डॉ सौरभ पाल, इंटरमीडिएट कॉलेज के प्रवक्ता उत्कर्ष नारायण राय , प्रवीण प्रजापति, शिव शंकर प्रजापति, डॉ एस के पाठक, संतोष पासवान ,डॉ महेंद्र मिश्र, शिव प्रसाद, राजेश धर द्विवेदी, प्रवीण कुमार शाही ,शिव प्रताप सिंह आदि लोग रहे।
Author: कार्यकारी संपादक, समाचार दर्पण 24
हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं