ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट
बिजनौर। परिजनों ने नाबालिग बेटी को बिजनौर निवासी युवक के हाथों एक लाख रुपये में बेच दिया। खरीदने वालों ने किशोरी के साथ शादी कर दुष्कर्म किया। विरोध करने पर जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया।
किसी तरह घर लौटी किशोरी ने अपनी बड़ी बहन के साथ मिलकर बेचने वाले परिचित से शिकायत की तो उसने भी धोखे में रखकर दुष्कर्म किया।
अब आरोपी पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी ऑफिस में की। जिसके बाद पीड़िता को सेफ हाउस में रखा गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मंडी धनौरा थानाक्षेत्र के एक मोहल्ले में अनुसूचित जाति वर्ग का परिवार रहता है।
उसकी नाबालिग बेटी का आरोप है कि परिजनों ने लालच में आकर एक परिचित की मदद से उसे बिजनौर जिले के स्योहारा निवासी एक युवक के हाथों एक लाख रुपये में बेच दिया। बाल विवाह करने के बाद युवक ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया।
आरोप है कि किशोरी को कमरे में भूखा-प्यासा बंधक बनाकर रखा गया। इतना ही नहीं युवक जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित करता था। 12 जनवरी को किसी तरह किशोरी वहां से भागकर स्योहारा थाना पहुंची लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
आरोप है कि किशोरी ने परिचित युवक से बात की तो उसने धोखा देकर मंडी धनौरा में अपने घर पर बुला लिया और रात में सोते समय उसने भी जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पुलिस से शिकायत करने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी।
बृहस्पतिवार को पीड़िता ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर मामले की शिकायत की। जिसके बाद किशोरी को सेफ हाउस में रखा गया है।
वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पीड़िता का मेडिकल कराने और कोर्ट में बयान दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."