Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:01 pm

लेटेस्ट न्यूज़

नई गाड़ी में जा रहे थे ससुराल… पति के सामने जिंदा जल रही थी पत्नी और वो कुछ न कर सका…पढिए पूरी घटना

49 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

पाली : राजस्थान के पाली जिले में आज एक दिल दहलाने वाली घटना हुई। शॉर्ट सर्किट के चलते एक कार सवार विवाहिता उसके पति के सामने देखते ही देखते जिंदा जल गई। कार चला रहा पति भी इस हादसे में झुलस गया। जिसका पाली के बांगड़ अस्पताल में उपचार जारी है। जानकारी के अनुसार चेंडा निवासी अशोक पटेल (30) अपनी पत्नी रेखा पटेल (25) के साथ हाल ही में खरीदी गई नई कार से अपने ससुराल जा रहा था। 

इस दौरान बीच रास्ते में नई कार के पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई। यह आग संभवतया शॉर्ट सर्किट के चलते लगी। लेकिन इस हादसे में उनकी पत्नी की मौत हो गई।

पत्नी को नहीं बचा पाने का मलाल

कार के पिछले हिस्से में आग लगने पर चालक अशोक पटेल तो कार से कूद गया जबकि उसकी पत्नी रेखा पटेल कार से बाहर नहीं निकल पाई और इसका परिणाम यह हुआ कि इस जलती हुई कार में पति की आंखों के सामने वह जिंदा जल गई और अशोक कुछ भी नहीं कर पाया।

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

इस दौरान घटना स्थल पर आस पास के ग्रामीण एकत्र हो गए और इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे अशोक पटेल को पाली के बांगड़ अस्पताल उपचार के लिए भेजा है।

चेंडा गांव के निकट हुआ हादसा

यह घटना पाली जिले के जेतपुर थाने क्षेत्र में हुई। यहां के कांस्टेबल मोड़ाराम के अनुसार गुरुवार में चेंडा गांव आंजणा माता मंदिर के पास यह हादसा हुआ। 

पुलिस के अनुसार चेंडा गांव निवासी अशोक पटेल अपनी पत्नी रेखा पटेल के साथ अपनी नई कार में ससुराल खुंटाणी गांव जा रहा था। बीच रास्ते में चेंडा गांव के आंजणा माता मंदिर के निकट पहुंचने पर अचानक कार के पीछे के हिस्से में आग लग गई। 

इस दौरान अशोक तो कार को रोककर कार से नीचे कूद गया, परंतु वह जब तक अपनी पत्नी को कार से बाहर निकालता उससे पहले ही कार में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और उसकी आंखों के सामने उसकी पत्नी रेखा कार में जिंदा जल गई।

नई कार में पत्नी के साथ जा रहा था ससुराल

प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक ने हाल में यह नई कार खरीदी थी और आज दोपहर ससुराल जाते वक्त यह हादसा हो गया जिसमें उसकी पत्नी जिंदा जल गई। इस हादसे में पाली शहर में चाय की होटल चलाने वाला अशोक पटेल झुलस गया जिसे उपचार के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। 

घटना की सूचना मिलने पर मृतका रेखा के परिजन भी मौके पर पहुंचे जिनका रेखा की इस प्रकार से हुई दर्दनाक मौत के चलते रो रोकर बुरा हाल है और उन्हे विश्वास ही नहीं हो रहा है की रेखा अब इस दुनिया में नहीं रही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़