चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने दारा सिंह चौहान को विधान परिषद सीट उपचुनाव के लिए प्रत्याशी बनाया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के इस्तीफे के बाद खाली हुई सीट पर उपचुनाव होना है।
समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले दारा सिंह को घोसी उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि सदन में बीजेपी की स्थिति को देखते हुए उनका एमएलसी बनना तय माना जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी में विधान परिषद की एक खाली सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में 10 नामों पर चर्चा हुई थी। कोर कमेटी ने केंद्रीय नेतृव को कुछ नामों का सुझाव भेजा था। इस बैठक के बाद ही दारा सिंह के नाम को हरी झंडी मिली है।
नामांकन की आखिरी तारीख 18 जनवरी है और रिजल्ट 30 को आएगा। दारा सिंह सपा के विधायक थे। हालांकि उन्होंने अखिलेश का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। अमित शाह की मौजूदगी में वह बीजेपी में शामिल हुए थे। इसके बाद हुए घोसी सीट पर उपचुनाव में उन्हें सुधाकर सिंह से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।
दिनेश शर्मा के एमएलसी छोड़ राज्यसभा सांसद बनने के बाद से यह सीट खाली थी। चर्चा इस बात की भी है कि चौहान को लोकसभा चुनाव से पहले योगी कैबिनेट में भी जगह मिल सकती है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."