Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:01 am

लेटेस्ट न्यूज़

5 के पंच से ‘मिशन 25’ की कामयाबी के लिए बीजेपी का क्या है फुल प्रूफ प्लान? 

15 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

जयपुर: लोकसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में बीजेपी ने ‘मिशन 25’ को लेकर ‘फुलप्रूफ प्लान’ तैयार कर लिया है। लोकसभा चुनाव कार्य योजना की बैठक में कार्यकर्ताओं को चुनावी सूत्र दिए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं के लिए ‘पांच प्रण’ लेने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रण के माध्यम से हम अपने मिशन में निश्चित रूप से कामयाब होंगे। उधर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने भी कार्यकर्ताओं के लिए लक्ष्य रखते हुए कहा कि हमें सभी 25 सीटों पर ‘कमल’ खिलाना है।

 

दरअसल, लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर राजधानी जयपुर में दो दिनों से बीजेपी के जिला अध्यक्षों, जिला संयोजकों, विभिन्न मोर्चा अध्यक्षों की मौजूदगी में प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं को 5 प्रण लेने होंगे। इसमें विकसित भारत का लक्ष्य, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकजुट भारत और नागरिक कर्तव्यों का पालन शामिल हैं। बीजेपी की कार्य पद्धति के आधार पर संगठन के लिए कार्य करना होगा। बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की प्रत्येक कार्यकर्ता पर नजर है। बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता का ध्येय और उद्देश्य साफ होना चाहिए। बीजेपी की विकसित भारत संकल्प यात्रा में आज लोगों का उत्साह नजर आ रहा है।

पार्टी के लिए एक काम करो, सबको मौका मिलेगा: भजनलाल शर्मा

बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए एक जुट होकर कड़ी मेहनत के साथ जुटने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को सफलता का सूत्र देते हुए कहा कि कार्यकर्ता काम करते रहे। पार्टी सबको अवसर देगी। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा कि मैं पीछे की लाइन में बैठा था। मुझे नहीं पता था कि मैं मुख्यमंत्री बन जाऊंगा। इसलिए सभी कार्यकर्ता एकजुट और ईमानदारी के साथ काम करें, पार्टी उन्हें भी अच्छा मौका देगी।

हमारा लक्ष्य 25 सीटों पर कमल खिलाना: सीपी जोशी

संगठनात्मक बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि राजस्थान में बीजेपी का लक्ष्य पर सभी 25 सीटों पर कमल खिलाना है। इसके लिए बीजेपी पदाधिकारी को जमीनी स्तर पर जाकर लाभार्थियों से संवाद करने के साथ केंद्रीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करना होगा। इसी तरह भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने भी कहा कि लोकसभा चुनाव की तैयारी की रूपरेखा विधानसभा चुनाव जैसी ही करनी होगी। तब ही हम राजस्थान की सभी लोकसभा सीटों पर फतेह हासिल करेंगे। संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि हमें मिशन 25 का लक्ष्य तय कर लोकसभा चुनाव की कार्य योजना तैयार करनी होगी। इस कार्य योजना को जिला स्तर से बूथ स्तर तक ले जाना।

बैठक में मौजूद रहे भाजपा ये दिग्गज नेता

बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर के साथ-साथ डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी, राष्ट्रीय मंत्री डॉ. अल्का गुर्जर, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, श्रवण सिंह बगड़ी, सी आर चौधरी, सरदार अजयपाल सिंह, संतोष अहलावत, प्रभुलाल सैनी, बाबा बालकनाथ, सुखवीर जोनपुरिया सहित सभी मोर्चा के अध्यक्ष मौजूद थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़