इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। भाटपार रानी विकासखंड के ग्राम पंचायत जसुई एवं जगऊर तथा करौंदा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं के गोदभराई एवं छह महीने तक के बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई।जसुई में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक सभाकुवंर कुशवाहा ने कहा कि बेटियों के जन्म को लोग अभिशाप समझते थे। लेकिन मोदी सरकार की बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ नीति के कारण आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं।
उत्तर प्रदेश की सरकार ने प्राथमिक शिक्षा से लेकर स्नातक तक की शिक्षा को बेटियों के लिए निशुल्क कर दिया है।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत गरीब बेटियों की शादी करने का कार्य उत्तर प्रदेश की सरकार कर रही है। करौंदा में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सुशील कुमार शाही ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 3 करोड़ से अधिक गरीब परिवारों को पक्का घर मुहैया कराया गया है तो वहीं 11.8 करोड़ से ऊपर घरों में नल से जल और 100% घरों में बिजली पहुंचाने का काम हुआ है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता डॉ अरविंद सहाय ने कहा कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत लगभग 50 करोड़ से ऊपर गरीबों के बैंक खाते खोलकर के उन्हें सीधे-सीधे बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने का काम किया गया है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुरेश तिवारी, डॉ शम्स परवेज, जगदीश नारायण मिश्र, विशंभर पांडेय, प्रधान प्रतिनिधि जसुई प्रमोद कुमार सिंह, प्रधान प्रतिनिधि जगऊर राजीव कुमार शर्मा, ग्राम प्रधान करौंदा अशोक वर्मा, ए डी ओ आईएसबी राजेश कुमार, सचिव अजीत कुमार यादव, नवीन कुमार,पंकज कुमार, लाल बाबू यादव, रीतुराज गुप्ता, धीरज गुप्ता, रीतिक गुप्ता, भरत यादव, हनीफ अंसारी, मुख्तार यादव, सचिव विजय विश्वकर्मा, ज्ञान चंद कुशवाहा, ग्राम प्रधान चन्द्र किशोर द्विवेदी, पवन कुशवाहा सहित ग्राम वासी उपस्थित थे।