इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया : नेहरू युवा केन्द्र देवरिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन सनबीम स्कूल सोन्दा देवरिया के आडिटोरियम हाल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।
कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व भाषण प्रतियोगिता आदि प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवरिया सदर सांसद डॉ0 रमापतिराम त्रिपाठी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी हम सभी के लिए आदर्श हैं। स्वामी विवेकानंद जी का वक्तव्य, कर्म, व्यवहार व संपूर्ण जीवनी हमें आजीवन प्रेरित करेगा।
विशिष्ट अतिथि डॉ0 राधेश्याम शुक्ला ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को अपने जीवन में उतारे व प्रेरणा लें।
सांस्कृतिक कार्यक्रम व भाषण प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को मुख्य अथिति के हाथों प्रमाण पत्र व शील्ड प्रदान किया गया। स्कूल के प्रबंधक अवनीश मिश्रा एवं प्रधानाचार्य अरबिंद शुक्ला ने आभार व्यक्त किये। कार्यक्रम में लेखाकार श्रीमती नमिता ने आये हुये सभी का अतिथियो को अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार पाण्डेय ने किया। इसी क्रम में पूर्व विधायक डॉ0 सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत बाईक सवारों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया पूर्व विधायक डॉ0 सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि हम सभी को ट्रैफिक नियमों का स्वयं भी पालन करना चाहिए और दूसरों को भी प्रेरित करना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से राज्य प्रशिक्षक अजीत तिवारी, विनय तिवारी, विकास कुमार यादव,अमित शर्मा राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल मल्ल, प्रदीप शुक्ला, देवव्रत पाण्डेय, अमिता तिवारी, गरिमा पाण्डेय, अवनीश शाही, मनोरमा सिंह, लक्ष्मी मिश्रा, शाहजहाँ खातून, नेहा राव, शशिभूषण प्रजापति, नीरज यादव, अंकित सिंह, शिवम् पाण्डेय, दीपक राव आदि उपस्थित रहे।