Explore

Search
Close this search box.

Search

December 13, 2024 1:43 am

लेटेस्ट न्यूज़

13 वां ज्योतिष सम्मेलन व् फ्री परामर्श कैंप का आयोजन

33 पाठकों ने अब तक पढा

विकास की रिपोर्ट

जीरकपुर,पंजाब। लक्ष्या ज्योतिष संस्थान चंडीगढ़ द्वारा आम जनता की सेवा हेतु 13 वां ज्योतिष सम्मेलन व् फ्री परामर्श कैंप का आयोजन संस्थान के फाउंडर व चेयरमैन डॉ श्री रोहित कुमार जी तथा उनकी टीम के द्वारा 7 जनवरी 2024 दिन रविवार को होटल क्लैरिओन इन् सेविला गुरु गोबिंद सिंह नगर ढकोली ज़ीरकपुर जिला मोहाली पंजाब में करवाया गया.जिस में पंजाब के लुधियाना जिला के रहने वाले इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर व् इंटरनेशनल टैरो कार्ड रीडर इंदरप्रीत सिंह खुराना  का लक्ष्या ज्योतिष संस्थान के चेयरमैन डॉ श्री रोहित शर्मा जी तथा सुखविंदर सिंह जी चेयरमैन सप्तऋषि विद्या पीठ तथा महा मंडलेश्वर स्वामी ओम नाथ योगी जी द्वारा गले में फूल माला व् अंगवस्त्र केसरी पटके डाल कर स्वागत किया गया . खुराना जी ने भगवान शिव तथा माता पार्वती जी के छाया चित्र के दर्शन करके उनको नमस्कार करके आशीर्वाद लिया. खुराना जी से संसथान द्वारा भगवान श्री शिव तथा माता पार्वती जी की प्रतिमा के सनमुख ज्योति भी प्रज्वलित करवाई गयी . लक्ष्या ज्योतिष संसथान द्वारा लुधियाना के रहने वाले इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर इंदरप्रीत सिंह खुराना जी को ज्योतिष सम्मेलन में “” गेस्ट ऑफ़ ऑनर “” का अवार्ड दे कर सन्मानित किया गया, जिस में खुराना जी के गले में अंगवस्त्र व् पीले फूलों की माला डाल कर अति मनमोहक ट्रॉफी मोमेंटो, तथा सर्टिफिकेट दे कर सन्मानित किया गया.इस अवसर पर खुराना जी को लक्ष्य ज्योतिष संसथान की तरफ़ से डॉ रोहित कुमार जी, श्री सुखविंदर सिंह जी फाउंडर एंड चेयरमैन सप्तऋषि विद्या पीठ, स्वामी श्री ओम नाथ योगी जी ,पियूष कुमार जी द्वारा मिलकर सामाजिक , ज्योतिष,धार्मिक संगठनों को सलाहकार , धार्मिक ,राजनितिक तथा समाज सुधारक कार्यो के लिए इंदरप्रीत सिंह खुराना जी को सम्मानित किया गया .इस ज्योतिष सम्मेलन तथा फ्री परामर्श कैंप में 100 से ज्यादा हिंदुस्तान से आये हुए ज्योतिषो ने भाग लिया ,जिन्होंने आम जनता को फ्री ज्योतिष सेवाएं दी.खुराना जी के साथ श्री सुरिंदर बांसल , दीपक जी, डॉ अशोक वोहरा ,डॉ डी.पी पूरी ,कविता वशिष्ष्ट ,सुरिंदर पाल सिंह ,राजीव बांसल,मनोज गुप्ता ,कोमल आसरा, करनैल सिंह कंवल, संजीव बक्शी जी ,रेनू अभी जी,सनी राजपूत , एडवोकेट सिंपल छाबड़ा , जी सहित उनके सभी साथिओं को भी सन्मानित किया गया .

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़