Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:57 am

लेटेस्ट न्यूज़

सरहद पार इश्क़ फरमाने वाली अंजू अब लेगी तलाक? वीडियो ?देखिए

63 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

राजस्थान के भिवाड़ी की रहने वाली अंजू पाकिस्तान जाने के बाद से लगातार सुर्खियों में है। अंजू ने पाकिस्तान में अपने प्रेमी नसरुल्लाह से निकाह कर अपना नाम फातिमा कर लिया।

कुछ दिन पहले वह पाकिस्तान से वापस भारत लौटी है। भारत लौटने के बाद उसने अपने पहले पति अरविंद से तलाक मांगा है, लेकिन अरविंद ने तलाक के दस्तावेजों पर साइन करने से इनकार कर दिया है। अब इस पर अंजू के दूसरे पति नसरुल्लाह की प्रतिक्रिया सामने आई है।

‘अंजू को लेकर काफी परेशान हूं’

नसरुल्लाह ने कहा कि अंजूजब अरविंद के साथ नहीं रहना चाहती तो वह उसे क्यों नहीं तलाक दे रहा है। इसे लेकर मैं काफी परेशान हूं। मैं भारत आने के लिए एक-दो दिन में वीजा के लिए दूतावास में आवेदन करूंगा। वहीं, अंजू के प्रेग्नेंट होने की अटकलों पर उसने कहा कि अगर वह प्रेग्नेंट होती तो उसे पाकिस्तान से नहीं भेजता। अंजू हिंदुस्तान में अकेले पड़ गई है। मुझे उसकी हमेशा फिक्र रहती है।

अरविंद से तलाक लेने के लिए कोर्ट पहुंची अंजू

बता दें कि नसरुल्लाह से निकाह करने के बाद अंजू ने अपने पहले पति अरविंद से तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। अंजू उर्फ फातिमा ने कहा कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती। वह अपने बच्चों के लिए वापस भारत आई है। वह कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रखेगी।

बच्चों को लेकर अंजू और अरविंद में होती है बातचीत

अंजू और अरविंद के दो बच्चे हैं, जिसमें एक लड़की 15 साल की है और लड़का 6 साल का है।

अंजू के खिलाफ अरविंद ने अलवर पुलिस स्टेशन में एफआईआर भी दर्ज कराई है। उसका कहना है कि अंजू ने बिना तलाक दिए नसरुल्लाह से निकाह कर लिया। अंजू और अरविंद के बीच अब बातचीत केवल बच्चों को लेकर हो रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़