इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। जिले में शादी का झांसा देकर यौन शोषण का मामला सामने आया है। इसमें एक गांव की रहने वाली युवती ने अपने ही गांव के युवक पर शादी का झांसा देकर वर्षों तक दुष्कर्म करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। शादी के लिए दबाव बनाने पर अंतरंग पलों का वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने थाने पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
शादी का झांसा देकर दस सालों से करता रहा दुष्कर्म
जिले के महुआडीह थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने अपने ही गांव के एक युवक पर शादी का झांसा देकर करीब 10 वर्षों तक शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि युवक अब वह शादी से इंकार कर रहा है और उसके साथ के वीडियो और अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
अश्लील फोटो वायरल करने की दे रहा है धमकी
आरोप है कि पुलिस कार्रवाई के बजाय उल्टे सुलह के लिए दबाव बना रही है। युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव के एक युवक ने दस साल पहले बहला फुसलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया। इसके बाद वह शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाता रहा। अब शादी का दबाव डालने पर वह शादी करने से साफ इंकार कर रहा है।
पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा
साथ ही अंतरंग पलों का फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर जिंदगी तबाह करने की धमकी दे रहा है। आरोप है कि तहरीर देने के बाद पुलिस आरोपी को थाने बुलाई और पूछताछ के बाद छोड़ दिया।
इस मामले में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर गिरीश राय ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."