इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया। बनकटा विकास खंड के ग्राम रतसिया एवं पिपरा उत्तर पट्टी एवं भाटपार रानी विकास खंड भाटपार रानी के ग्राम पंचायत धवरकन एवं मदनचक में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियां लगाई गई एवं उन विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे जिन लोगों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से आमजन को अवगत कराया।
धवरकन में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सभाकुंवर कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से किसानों को कम प्रीमियम पर अधिक लाभ देने का कार्य सरकार के द्वारा किया जा रहा है। देश के इक्कासी करोड़ परिवारों को अगले पांच साल तक निःशुल्क राशन देने की गारंटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी है।
उन्होंने कहा कि हर घर नल जल योजना के अंतर्गत सरकार आम जन को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का कार्य कर रही हैं। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं का जीवन संवर रहा है। ग्राम पंचायत रतसिया एवं पिपरा उत्तर पट्टी भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने कहा कि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार के प्रयास से सहकारी समितियों को सुदृढ़ करने का काम किया जा रहा है। भाजपा सरकार में गरीबों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई दे रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन धन योजना के माध्यम से सरकार देश के पचास करोड़ से ऊपर लोगों का बैंक खाता खोलकर उन्हे सीधे बैंक की गतिविधियों से जोड़ने का कार्य की है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक प्रमुख बनकटा बिंदा कुशवाहा, सुशील कुमार शाही, कुंज बिहारी सिंह, सुरेश तिवारी, विशंभर पांडेय, चन्द्र किशोर द्विवेदी, ए डी ओ पंचायत बनकटा रविंद्र कुमार, संतोष पटेल, मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र पांडेय, संजय सिंह, लक्ष्मण सिंह कुशवाहा,श्याम बिहारी कुशवाहा, हरिकेश कुशवाहा, राजेश गुप्ता, नागेंद्र पासवान, कमलेश कुशवाहा, ग्राम प्रधान रतसिया लल्लन प्रसाद, ग्राम प्रधान पिपरा उत्तर पट्टी संगीता कुशवाहा, परमहंस कुशवाहा, संजय कुशवाहा उपस्थित थे।
Author: कार्यकारी संपादक, समाचार दर्पण 24
हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं