Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:58 am

लेटेस्ट न्यूज़

वर्ष के पहले महीने में इन राशि वालों का होगा अद्भुत भाग्योदय और बाकी का कैसा रहेगा जनवरी? पढिए अपनी राशिफल

44 पाठकों ने अब तक पढा

डाक्टर अंजू शर्मा

जनवरी में जन्में सभी जातकों को जन्म दिवस की शुभकामनाएं। हम उनके लिए कामना करते हैं कि उनकी शासक बनने की मूल प्रवृत्ति में और बढ़ोतरी हो 

मित्रों नव वर्ष के आगमन पर हम आपके लिए  मासिक राशिफल का आरंभ करने जा रहे हैं । 

आशा करते हैं कि गोचर सिद्धांत के अनुसार ग्रहों की बदलती हुई यह स्थितियों का सही ज्ञान आप तक पहुँचाने का यह प्रयास सफल रहेगा 

जनवरी महीने में क्योंकि नए साल की शुरुआत के साथ ही कई ग्रह नक्षत्र की स्थितियाँ अनुकूल बनी है। 

बृहस्पति का गोचर आपके लिए निरंतर सुख की स्थितियाँ बनाएगा तो वहीं विद्यार्थियों और प्रतियोगिता परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए भी यह योग प्रभावशाली रहेगा ।

मेष राशि वाले जातकों के लिए महीने की शुरुआत में ही बदलते नक्षत्र आपके लिए शानदार स्थितियां बना रहे हैं ।  नव वर्ष का पहला महीना आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा नए लोगों के साथ आपका मेलजोल बढ़ेगा । परिवार में मांगलिक कार्यों का शुभ अवसर आएगा । संतान संबंधित चिंता में कमी आएगी जो नव दंपति है उनके लिए संतान प्राप्ति के योग बन रहे हैं । आपके लिए सलाह है महीने की 8 और 9 तारीख को थोड़ा बचकर रहे क्योंकि इस दिन आपके  सितारे थोड़े कमजोर रहेंगे तो आपको नुकसान हो सकता है या किसी से धोखा भी मिल सकता है ।

 वृषभ राशि – वृषभ राशि वाले जातकों के लिए नव वर्ष जनवरी 2024 अच्छा रहेगा योजनाएं सफल रहेगी ।  कुंवारे जातको की शादी होने के भरपूर योग बन रहे हैं । कार्य व्यापार में भी उन्नति होगी । किसी भी तरह के बड़े अनुबंध पर हस्ताक्षर करना चाह रहे हैं तो उसे दृष्टि से अवसर अनुकूल रहेगा अगर आप कहीं यात्रा पर जाते हैं तो जरा सावधानीपूर्वक जाए । विवादित मामले कोर्ट – कचहरी में जाने से पहले बाहर सुलझा ले तो यह समझदारी रहेगी ।  आपके लिए कार्य क्षेत्र में भी आप किसी षड्यंत्र का हिस्सा हो सकते है और इसीलिए सावधान रहे बचकर रहे ।  ज्यादा भोले बन कर ना रहे ।  थोड़ा सावधान रहिए । जनवरी महीने की 27 और 28 तारीख को  पैसों का निवेश भी ना करें और कोई नया काम भी शुरू न करें वरना धोखे का योग है ।

अगली राशि आती है मिथुन राशि तो मित्रों 

मिथुन राशि –  सभी सफलताओं के बावजूद परिवार में कलह –  क्लेश और टेंशन का माहौल रहेगा ।

 मिथुन राशि के जातको के  लिए मित्रों तथा संबंधियों से भी अप्रिय समाचार की प्राप्ति के योग है ।  गुप्त शत्रु से सावधान रहें । शत्रुओं से बचे हैं जनवरी में खास करके किसी के साथ विवाद ना करें लड़ाई झगड़ा ना करें ।  इस अवधि के मध्य में किसी को भी अधिक धन उधार के रूप में ना दे अन्यथा आपको आर्थिक हानि का सामना करना ही पड़ेगा । वैवाहिक वार्ता सफल होने में थोड़ा और समय लगेगा । दमपति जीवन में कड़वाहट आ सकती है ।  इसे बढ़ने ना दें और महीने की 12 और 13 तारीख को सावधान है ।

कर्क राशिफल – इनके लिए जनवरी 2024 क्या कहता है –  संपूर्ण महीने बेहतरीन सफलता कारक रहेगा । विशेष करके शिक्षा और प्रतियोगिता परीक्षा में तो अच्छी सफलता मिलेगी साथी विद्यार्थियों के द्वारा लिए गए निर्णय बनाई गई योजनाएं थी सफल होगी अगर आप प्रेम विवाह क्या करना चाह रहे हैं तो उसे सृष्टि में भी दोस्तों ग्रह गोचर अनुकूल रह रहे हैं आप जनवरी महीने में लव मैरिज कर सकते हैं । आपको फायदा मिलेगा अच्छा रहेगा आप को सब का साथ मिलेगा ।अपने जीवनसाथी का भी ।  बाकी आप अपनी साहस और पराक्रम के बल पर कठिन परिस्थितियों पर भी आसानी से नियंत्रण पाएंगे ।  न्यायिक कार्यों में भी आने की कोर्ट –  कचहरी के मामले में भी आपको सफलता मिलेगी । हालांकि महीने की 14 और 15 तारीख को मकर संक्रांति पर आप थोड़ा बचकर रहे क्योंकि इस दिन सूर्य का मकर राशि में प्रवेश होगा तो वह ग्रह का राशि परिवर्तन आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल रह सकता ।

चलिए दोस्तों अब बात करें सिंह राशि के जातको की – इनका  राशिफल 2024 के लिए कैसा रहेगा – 

सिंह – जनवरी का महीना कई तरह के परिणामों का सामना करवायेगा ।   जमीन या मकान क्रय करना चाहे मतलब खरीदना चाह रहे हैं तो उसे दृष्टि से भी सफल रहेंगे ।

मित्रों तथा संबंधियों से सुखद समाचार प्राप्ति के योग बन रहे हैं । संतान संबंधित कोई चिंता है आपको परेशान कर सकती है । शोध कार्य और आविष्कारक कार्यों में अच्छी सफलता मिलेगी ।  वैवाहिक सुख में थोड़ा और समय लगेगा अभी तक मतलब की शादी नहीं हुई है उनका वैवाहिक सुख इस महीने मिलने के योग नहीं मिलेंगे । सभी  कार्य चिंतनशील होकर करना बेहतर रहेगा ।  बाकी महीने की 30 और 31 तारीख को आप बचकर रहे तो लाभ रहेगा । 

दोस्तों अगली राशि आती कन्या राशि वालों के लिए नव वर्ष 2024 का जनवरी महीना कैसा रहेगा 

कन्या राशि – आरंभिक ग्रह गोचर आपके लिए अनेक अप्रत्याशित परिणाम लेकर आएगा मतलब जो आप सोचोगे भी नहीं वह काम होंगे । सफलताओं का सिलसिला तो चलता रहेगा । फिर भी परिवार में कलह और मानसिक अशांति बनी रहेगी । अपनी ऊर्जा और शक्ति का पूर्ण उपयोग करते हुए कार्य करेंगे तो ज्यादा सफल रहेंगे । शत्रु परास्त होंगे कोर्ट – कचहरी के मामलों में निर्णय आपके पक्ष में आने के संकेत है | किसी को भी ज्यादा धन उधार के रूप में ना दें अन्यथा वर्धन समय पर नहीं मिलेगा और महीने की 10  और 11 तारीख को जरा बचकर रहे तो लाभ मिलेगा ।

तुला राशि के जातकों के लिए जनवरी 2024 का महीना कैसा रहेगा –  महीने के आरंभ से ही ग्रह गोचर अनुकूल रहेंगे ।  सोची समझी सभी रणनीतियां कारगर सिद्ध होगी । केंद्र अथवा राज्य सरकार के विभागों के प्रशिक्षित कार्य संपन्न होंगे । किसी भी तरह के सरकारी टेंडर के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं तो उसे दृष्टि से भी ग्रह स्थितियाँअनुकूल  है । दंपति जीवन में तो मधुरता आएगी ।

विवाह संबंधित वार्ता भी सफल रहेगी । विलासिता पूर्ण वस्तुओं तथा ज्यादा खर्च होगा महीने की 21  और  22 तारीख को जरा बचकर रहे आपके लिए यही सलाह है ।

 अब बात करें वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए जनवरी कैसा रहने वाला है – 

 वृश्चिक राशि – महीने की आरंभ  से ही दोस्तों बुद्ध और शुक्र आपके लिए सुखद माहौल बनाएंगे जो भी कार्य करेंगे आपको उसमें सफलता अवश्य मिलेगी । नौकरी में पदोन्नति यानी की प्रमोशन होगा आपके मान सम्मान में भी बढ़ोतरी होगी । आपकी सामाजिक पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।  वैवाहिक वार्तालाप चल रही है तो कुंवारे  जातकों की तो वह सफल होगी विद्यार्थियों और प्रतियोगिता में बैठने वाले छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए और ज्यादा प्रयास करने होंगे ।  किसी दूसरे देश में पढ़ाई करने के लिए आप प्रयास कर रहे हैं तो उसे दृष्टि से ग्रह गोचर आपके लिए अनुकूल रहेगा महीने की 14 और 15 तारीख को जरा बचकर रहे लाभ मिलेगा। 

 धनु राशि – धनु राशि वाले जातकों के लिए नव वर्ष 2024 कैसा रहेगा –  

आप अपनी जन्मजात वाली कार्य कुशलता और ऊर्जा शक्ति के बल पर कठिन हालातो को भी आसानी से नियंत्रित कर देंगे ।  नौकरी में स्थान परिवर्तन के लिए प्रयास कर रहे हैं तो यह समय उत्तम रहेगा । किसी भी तरह के सरकारी टेंडर के लिए आवेदन करना चाह रहे हैं तो वह समय भी अनुकूल रहेगा अपनी जीत और आवेश को नियंत्रित रखते हुए कार्य करेंगे तो ज्यादा सफल रहेंगे आपके अपने ही लोग आपको नीचे दिखाने की कोशिश कर सकते हैं और इसलिए गुप्त शत्रुओं से बचें महीने की 25 और  26 तारीख को जरा बचकर रहे

मकर राशि –  संपूर्ण महीने में अप्रत्याशित परिणाम आपको देखने अत्यधिक भाग दौड़ के कारण थोड़ी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा । अप्रिय  समाचार मिल सकते हैं इनके बावजूद आपके निजी जीवन में सफलताओं का सिलसिला चलता रहेगा और इसलिए अपनी रणनीतियों और योजनाओं को गोपनीय रखते हुए कार्य करेंगे तो ज्यादा सफल होंगे । कोई विवाद है तो वह हल होंगे मकान अथवा वहां का कार्य करना चाह रहे हैं तो उसे दृष्टि से भी ग्रह गोचर आपके लिए अनुकूल रहेंगे ।  महीने की 23 और 24 तारीख को थोड़ा सावधान है ।

कुंभ राशि – कुंभ राशि के जातकों पर नए साल 2024 में क्या ग्रह नक्षत्र सितारे कहते हैं तो दोस्तों शनिदेव की साढे साती के बावजूद ग्रह की स्थितियां आपको अच्छे परिणाम दिलाएगी ।  घर-परिवार में आपके आय के साधन बढ़ेंगे हालांकि आपके लिए सलाह के परिवार में अलगाववाद की स्थिति उत्पन्न न होने दे ।धर्म-कर्म के कार्य में बढ़कर हिस्सा ले और दाने पुण्य करेंगे धार्मिक श्रेष्ठ और अनाथालय आदि में भी दान पुण्य करना चाहिए ।  किसी भी तरह की सरकारी टेंडर में आवेदन करना चाह रहे तो उसे दृष्टि से भी ग्रस्त स्थिति अनुकूल है महीने की 16 17 तारीख को जरा बचके अंतिम राशि दोस्तों जनवरी 2024 मीन राशि के जातकों के लिए कैसा रहेगातो दोस्तों महीने के आरंभ से ही आपको अप्रत्याशित उतार चढ़ाव परिणाम देखने को मिलेगी किंतु आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा आपका इस जनवरी महीने से उन्नति भी होगी और किए गए ।  कार्य की सराहना भी होगी ।  किसी भी तरह की सरकारी विभाग में नौकरी के लिए आवेदन कर रहे हैं तो भी समय अच्छा है दूसरे देश के लिए वीजा आदि का आवेदन करना पड़ सकता है ।

अगर कोई कोर्ट – कचहरी के मामले है तो परिणाम आपके पक्ष में आने की भरपूर योग बन रहे हैं ।  कुंवारे जातकों की शादी होने की संभावना और दांपत्य जीवन जिनकी शादी हो चुकी है । उनके जीवन में भी प्रेम पति पत्नी के बीच प्यार बढ़ेगा ।  आपके लिए सलाह – महीने की 6 और 7 तारीख को थोड़ा सावधान रहे और गुस्से पर नियंत्रण करें ।

मीन राशि –  के जातक दांपत्य जीवन में पति-पत्नी दोनों की एक दूसरे की बातों का सम्मान करें ।  एक दूसरे के बात माने तो घर में लड़ाई झगड़ा कर नहीं होगा ।

सभी राशियों के लिए अलग-अलग राशिफल वैदिक ज्योतिष के आधार और  गोचर गणना को देखते हुए जनवरी 2024 के लिए आपको बताया गया है –  उम्मीद है  कि यह ज्ञान आपकी सहायता करने में सक्षम रहेगा ।

डॉक्टर ज्योतिषाचार्य अंजू शर्मा, 7710313335

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़