Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:45 am

लेटेस्ट न्यूज़

थाईलैंड, मलेशिया के फूल और आगरा के पत्ते से होगा मोदी का स्वागत, 30 दिसम्बर को पधारेंगे अयोध्या

43 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

अयोध्या: राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होनी है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही हैं। कल 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन समेत कई बड़ी परियोजनाओं को आम जनता को सौपेंगे। 

राम मंदिर समारोह की तैयारियों की समीक्षा करने सीएम योगी शुक्रवार से ही अयोध्या दौरे पर हैं। सीएम योगी ने अयोध्या में रात्रि विश्राम भी करेंगे और शनिवार को पीएम मोदी की अगवानी भी। यहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लेते हुए कुछ सेल्फी भी लीं। 

वहीं दूसरी तरफ डेप्युटी सीएम बृजेश पाठक भी अयोध्या में लोगों को आमंत्रण पत्र देने के लिए अयोध्या के दौरे पर निकले।

अमृत भारत ट्रेन अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंच चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं डेप्युटी सीएम बृजेश पाठक ने अंगूरी बाग क्षेत्र में जनसंपर्क किया। 

पीएम मोदी के रोड शो का आमंत्रण पत्र लोगों को दिया। इस दौरान बीजेपी पदाधिकारी भी मौजूद रहे। चौक, अंगूरीबाग में भारी संख्या में समर्थकों के साथ लोगों से भेंट की।

पीएम जनसभा स्थल का लिया जायजा

सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार करीब 3 बजे अयोध्या पहुंचे। इसके बाद उनका काफिला कार्यक्रम स्थल की ओर रवाना हो गया। लता मंगेशकर चौराहे पर उन्होंने निरिक्षण तो किया, साथ ही सेल्फी स्टिक से कई सेल्फी भी ली। व्यवस्थाओं और तैयारियों के बीच भागमभाग जैसी स्थिति के बीच उनकी सेल्फी ने लोगों को मुस्कुराने का अवसर दे दिया। 

इस दौरान सीएम योगी एयरपोर्ट पहुंचे और उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया। जनसभा और रैली स्थल का भी जायजा लिया।

पीएम मोदी का 8 किमी लंबा रोड शो

30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या पहुंच रहे है। वह एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक करीब 8 किलोमीटर लंबा रोड शो निकालेंगे। रोड शो के दौरान 51 जगहों पर पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत होगा। इसमें 12 जगहों पर संत-महंत उनका स्वागत करेंगे। 21 संस्कृत विद्यालयों के 500 वैदिक छात्र वेद मंत्र और शंख ध्वनि से स्वागत करेंगे। 

इन रोड शो वाले मार्गों को फूलों से सजाया गया है। इसमें थाईलैंड, मलेशिया, कोलकाता, बेंगलुरु, देहरादून, उत्तराखंड और दिल्ली से फूल और आगरा के पत्ते मंगाए गए हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़