Explore

Search
Close this search box.

Search

29 March 2025 8:12 pm

बजरंग दल द्वारा पुजारी को सौंपा गया अयोध्या से लाए गए अक्षत व आमंत्रण पत्र

83 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट

कांडी। श्री राम मंदिर अयोध्या से लाए गए अक्षत व आमंत्रण पत्र को शुक्रवार को लमारी कला गांव स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी नारद पांडेय को सौंपा गया। 

बजरंगदल के कांडी प्रखंड संयोजक शशिरंजन दुबे ने पुजारी को फूल माला के साथ अक्षत व आमंत्रण पत्र सौंपा। 

इससे पूर्व पतीला,बलियारी, गाड़ा खुर्द,सरकोनी,कांडी,घटहुआं कला व डुमरसोता सहित 12 पंचायतों को अक्षत व आमंत्रण पत्र सौपे जा चुके हैं। 

जानकारी देते हुए बजरंगदल के कांडी प्रखंड संयोजक शशिरंजन दुबे ने बताया कि गुरुवार को पतीला बजरंगबली मंदिर के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में गढ़वा से आये विश्व हिन्दू परिषद के सोनू सिंह, आशीष दुबे व ब्रजेन्द्र पाठक ने कांडी प्रखंड के लिए अयोध्या धाम का अक्षत व आमंत्रण पत्र सौंपा था। 

श्री दुबे ने कला कि पंचायत में गठित टीम द्वारा हर घर में आमंत्रण पत्र व अक्षत पहुंचाया जाएगा। 

कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलाला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में कांडी प्रखंड के सभी घरों में दीपोत्सव व प्रखंडाधीन सभी मंदिरों को सजाकर भजन कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। 

इस अवसर पर भाजपा नेता रामलाला दुबे, संतोष सिंह, रामू सिंह, सुधीर सिंह, संजय सिंह, करमू साह, योगेंद्र पासवान, सुदामा पांडेय, बीजू विश्वकर्मा, सतेंद्र विश्कर्मा व रामपावन साह सहित कई लोग उपस्थित थे। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."