इरफान अली लारी की रिपोर्ट
जिले के सलेमपुर कोतवाली में एक हैरान करने वाली घटना हुई है। यहां पुलिस ने मंगलवार को एक रिटायर्ड दरोगा को महिला से रेप करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि महिला की मजबूरी का फायदा उठाकर रिटायर्ड दरोगा चार सालों से महिला के साथ दुष्कर्म कर रहा था। जब भी महिला विरोध करती थी तो वह पुलिस होने की धमकी देकर शांत करता रहा।
बिहार पुलिस का रिटायर्ड दरोगा है आरोपी
जिले के सलेमपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के नवलपुर चौकी क्षेत्र के एक गांव की एक महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह अपने पति से अलग रहती है। उसके गांव का बिहार पुलिस से रिटायर्ड दरोगा जहांगीर मिर्जा ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब महिला ने शादी की बात की तो जान से मारने की धमकी देने लगा।
चौकी पर कई बार शिकायत के बाद भी नही हुई कारवाई
महिला ने नवलपुर चौकी कई बार शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता ने 19 दिसंबर को कोतवाली पहुंचकर आपबीती बताई तो आनन-फानन में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
पीड़िता ने बताया कि उसका पति बाहर रहता है, जिसने महिला को छोड़ दिया है। उसकी जुड़वा बेटियां हैं जो दसवीं में पढ़ती हैं।
जानिए पूरा मामला
महिला ने आरोप लगाया है की वह अपने पति से अलग रहती है। दारोगा जान एक बार वह जानकारी लेने आरोपी के पास गई। इसी बीच मौका देख आरोपी ने चाय में नशीला पदार्थ मिला उसके साथ दुष्कर्म किया।उसके बाद उसे जब मौका मिलता मेरे साथ रेप करता था। विरोध करने पर वह शादी की बात करता था। जब मैंने शादी करने के लिए दबाव दिया तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। यह बात जब उसने अपनी बेटियों को बताई तो वे केस दर्ज करवाने को बोलीं।