Explore

Search

November 1, 2024 7:07 pm

कोहरे का कोहराम ; हाइवे पर 35 गाडियां टकराई, 6 की मौत 43 घायल

18 Views

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार की रात और बुधवार को तड़के घने कोहरे से पांच जगहों पर हुए सड़क हादसों में 6 लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि करीब 43 लोग घायल हो गए। आगरा नैशनल हाइवे पर कोहरे की वजह से 12 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। यहां सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई, जबकि छह लोग हादसे में घायल हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। ये घटना आगरा थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र झरना नेशनल हाइवे की बताई जा रही है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर कोहरे से 12 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। गन्ने से भरा ट्रक गाजियाबाद से मेरठ जाते समय पलट गया, जिससे रोड पर चल रही दूसरी गाड़ियां भी टकराती चली गईं। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं। आगरा-फिरोजाबाद हाइवे पर भीषण कोहरे की वजह से 15 गाड़ियां एक-दूसरे से भिड़ गईं। हादसे में करीब 6 लोग घायल हो गए जबकि एक वाहन के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। आगरा-फिरोजाबाद हाइवे पर मंगलवार की सुबह मुर्गों से भरी एक महिंद्रा मैक्स अनियंत्रित होकर पलट गई।

इसकी वजह से पीछे से आ रहा दूसरा ट्रक हाइवे पर रुक गया। इस दौरान पीछे से आने वाले दूसरी गाड़ियां एक-एक कर उस ट्रक से टकराने लगी। एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। 24 यात्री इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा कर्मियों ने घायलों को सीएचसी भेजा, जबकि 6 यात्रियों को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया। 

उन्नाव में हादसा

उन्नाव में सोमवार रात करीब 1 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एक कंटेनर बिस्कुट के गत्ते लादकर लखनऊ से आगरा की ओर जा रहा था। कोहरे में वाहनों को नहीं देख पाने के चलते एक के बाद एक पीछे से 3 बसें, एक ट्रक, और दो कारों सहित छह वाहन भिड़ गए। सभी वाहन लखनऊ से आगरा की ओर जा रहे थे। इस हादसे में एक की मौत हो गई और 14 लोग घायल हो गए। बागपत के खेकड़ा के पास पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बुधवार को और ट्रैवलर की टक्कर में दो यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए।

मेरठ में कार को बाइक ने मारी टक्कर

मेरठ में घने कोहरे के चलते रॉन्ग साइड जा रही तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत गई, जबकि दूसरा बाइक सवार घायल हुआ है। हादसे में कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। मृतक की पहचान बुलंदशहर के रहने वाले शादान के रूप में हुई है। हादसे के बाद ड्राइवर कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।

लखीमपुर खीरी में बुधवार की सुबह छात्रा अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर एग्जाम देने जा रही थी तभी पीछे से आ एक स्कूली बस ने बाइक को टक्कर मार दी।  हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."