सर्वेश द्विवेदी की रिपोर्ट
बृजभूषण सिंह के करीबी संजय सिंह के डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद से विवाद देखने को मिल रहा था। हालांकि केंद्र सरकार ने संघ को निलंबित कर दिया है। इस मामले पर अब प्रियंका गांधी ने बयान देते हुए कहा है कि केंद्र सरकार कुश्ती संघ को भंग करने की फर्जी खबर फैला रही है। कुश्ती संघ को भंग नहीं किया गया है, सिर्फ उसकी गतिविधियों को रोका गया है, ताकि भ्रम फैलाकर आरोपी को बचाया जा सके। एक पीडि़त महिला की आवाज दबाने के लिए इस स्तर पर जाना पड़ रहा है?
उन्होंने लिखा कि देश को गौरवान्वित करने वाली नामचीन खिलाडिय़ों ने भाजपा सांसद पर यौन शोषण का आरोप लगाया तो सरकार आरोपी के साथ खड़ी हो गई।
प्रियंका गांधी ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि पीडि़ताओं को प्रताडि़त और आरोपी को पुरस्कृत किया। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। महिला पहलवानों से आंदोलन वापस लेने की एवज में दिए गए आश्वासन को गृहमंत्री भूल गए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."