Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 3:43 pm

लेटेस्ट न्यूज़

उत्तराखंड जैसा हादसा ; अचानक निर्माणाधीन मंदिर ढहने से 5 मजदूर फंसे… 

51 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट

गुरुग्राम: एक बार फिर उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल हादसे की यादें ताजा हो गईं। हरियाणा के गुरुग्राम में एक निर्माणाधीन मंदिर की दीवार गिर (Gurugram Temple Collapse) गई। इस हादसे में कम से कम पांच मजदूर मलबे में फंस गए। खबर मिलते ही बचाव दल के सदस्य मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस मौके पर पहुंची। राहत और बचाव का काम तेजी से किया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर 15 में जगन्नाथ मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था। कई मजदूर काम कर रहे थे। तभी अचानक मंदिर की दीवार ढह गई। मजदूर अंदर फंस गए।

फंसे हुए मजदूरों को बचाने का काम जारी

सूत्रों के मुताबिक, फंसे हुए मजदूरों को बचाने का काम जारी है। इस हादसे के बाद घटनास्थल का एक वीडियो भी सामने आया है। उस वीडियो में दिख रहा है कि घटना स्थल के आसपास राहत और बचाव अभियान चल रहा है। जेसीबी मशीनों से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है।

बचावकर्मियों के साथ-साथ स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर है। सिलक्यारा में फंसे मजदूरों को सत्रह दिनों के बाद निकला गया था।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़