Explore

Search

November 1, 2024 7:55 pm

स्कूल के वार्षिकोत्सव पर छात्रों ने प्रस्तुत किए विविध कार्यक्रम

3 Views

सुरेंदर मिन्हास की रिपोर्ट

कंदरौर, हिमाचल :बच्चों को पढाई के साथ साथ संस्कारों, योग,और आध्यात्म की ओर भी आज ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी और स्वामी विवेकानंद यूं ही नहीं बन जाते, लोगों के दिलों तक पहुंचना पडता है । ये शब्द कंदरौर में ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल के वार्षिक उत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पधारे सेवानिवृत प्रधानाचार्य व्यास बिन्दर ने बच्चों और अभिभावकों के सम्मुख कहे ।

वार्षिक उत्सव में विशिष्ट अतिथियों में कॉलिज से सेवा निवृत्त प्रवक्ता खजान सिंह धीर, सेवनिवृत्त प्रधानाचार्य अमरनाथ धीमान, कल्याण कला मंच के प्रधान सुरेन्द्र मिन्हास सहित अन्यो को भी स्कूल प्रबंधन द्वारा सम्मानित किया गया।

स्कूली छात्र छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक संस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कर वाहवाही लूटी। अभिभावकों ने अपने बच्चों को कार्यक्रम में भाग लेते देख कर गर्व महसूस किया ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में इस विद्यालय के संस्थापक सेवा निवृत शिक्षक भाग सिंह ठाकुर के असमय निधन पर मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजली दी और उनके सार्थक प्रयासों को याद किया ।

मुख्यतिथि के साथ प्रधानाचार्य नीलम कुमारी,प्रबंध निदेशक सुरेन्द्र पाल ठाकुर, के एस धीर, सुरेन्द्र मिन्हास, और अमरनाथ धीमान ने शैक्षणिक संस्कृतिक और शारीरिक गतिविधियों में मेधावी छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किये ।प्रधानाचार्या नीलम कुमारी ने वार्षिक रिपोर्ट पटल पर रखी । के एस धीर ने भी अपने सम्बोधन में बच्चों को प्रेरित किया। 

सभी बच्चे रंग बिरगे और आकर्षक परिधानों में कार्यक्रम में शामिल हुए । अन्त में स्कूल के प्रबंध निदेशक सुरेन्द्र पाल ठाकुर ने सभी अतिथियों अभिभावकों और अन्य गणमान्य जनों का कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार प्रकट किया ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."