Explore

Search
Close this search box.

Search

2 April 2025 7:51 am

पहले प्रेमी के रहते युवती को दूसरे युवक से हुआ प्यार, राज खुलने पर उठाया यह खौफनाक कदम

92 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर बख्श सिंह की रिपोर्ट

शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां दो युवकों के साथ प्रेम प्रसंग में फंसी युवती ने बेहद ही खौफनाक कदम उठाया। दसअसल युवती ने अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पहले प्रेमी की हत्या कर दी। इतनी ही नहीं शव को जलाने का भी प्रयास किया।

सूचना मिलने पर पुलिस ने अधजले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। यह घटना शाहजहांपुर जिला के तहत आते मिर्जापुर थाना क्षेत्र में पेश आई है।  

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शनिवार को मीडिया को बताया कि थाना मिर्जापुर क्षेत्र के गांव दोषपुर में रहने वाले राजेश उर्फ राजा का फर्रुखाबाद की एक युवती से दो-तीन सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते राजा युवती के घर आता जाता था। इसी बीच युवती को किसी और से प्यार हो गया।

एसपी मीणा ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट के हवाले से बताया कि युवती तथा उसके नए प्रेमी कृष्णा मिश्रा ने मिलकर पूर्व प्रेमी राजा की हत्या कर दी तथा शव को लाकर मिर्जापुर थाना क्षेत्र में डाल दिया तथा उस पर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी जिससे शव आंशिक रूप से झुलस गया।

पुलिस ने आंशिक रूप से झुलसे शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मृतक के भाई आदेश की तहरीर पर शुक्रवार देर रात आरोपी प्रेमिका तथा उसके प्रेमी कृष्णा मिश्रा के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."