Explore

Search
Close this search box.

Search

22 February 2025 10:50 pm

लेटेस्ट न्यूज़

एक पंखा और एक बल्ब का बिजली बिल 58 लाख… चौंकिए नहीं… ये यूपी है… पूरी खबर को पढिए

64 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

बस्ती। अक्सर अपने कारनामों से चर्चित रहने वाला बिजली बिल एक बार फिर चर्चा में है। यहां बिजली विभाग का अजब गजब मामला सामने आया है, एक मजदूर जिसके घर में सिर्फ एक फंखा और एक बल्ब जिसका बिल 58 लाख रुपए आया है।

अब मजदूर परेशान होकर बिजली विभाग के दफ्तरों का चक्कर काट रहा है। वहीं बिजली विभाग ने अधिक बिल बकाया होने के कारण 6 माह पूर्व घर का कनेक्शन भी काट दिया था। वहीं बिजली विभाग के अधिकारी उसकी एक नहीं सुन रहे है।

उपभोक्ता अन्तोदय कार्ड धारक, और बिजली बिल 58 लाख

दरअसल पूरा मामला पूरा मामला दुबौलिया ब्लॉक के चकमा गांव का है। जहां के अन्तोदय कार्ड धारक दीनानाथ का बिजली का बिल करीब 58 लाख रुपए आया है। दीनानाथ का बिजली का कनेक्शन वर्ष 2017 में दुबौलिया ब्लॉक मुख्यालय पर लगे कैंप में सौभाग्य योजना के तहत निःशुल्क हुआ था, एक वर्ष तक बिजली का बिल जमा किया, लेकिन अचानक बिल अधिक आने लगा, जिस के कारण बिल ठीक कराने के लिए चक्कर लगा रहा है, दिसम्बर माह में पीड़ित का बिल 58,40,551 रूपये आया है।

मजदूर का पूरा परिवार रात के समय अंधेरे में रहने को मजबूर है, दीनानाथ दिहाड़ी मजदूरी कर के परिवार चलाता है। घर मे एक कमरा व एक बरामदा है, जिसमे सिर्फ एक पंखा, और तीन बल्ब लगे हैं, ऐसे में इतना बिल कैसे‌ आ रहा है, समझ में नहीं आ रहा है।

विद्युत विभाग में एक्सईएन अंकुर अवस्थी ने बताया की जांच करा कर प्राथमिकता पर सही बिल उपलब्ध कराई जाएगी, संबंधित अधिकारियों को जांच का आदेश दिया गया है।

Author:

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

लेटेस्ट न्यूज़