Explore

Search
Close this search box.

Search

21 January 2025 1:03 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बाराती आर्केस्ट्रा देखने में थे मगन कि इधर दूल्हे का फोडा़ सिर तो उधर दुल्हन का भाई हुआ घायल ; गजब का है ये मामला

41 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। जिले में शादी कार्यक्रमों में इन दिनों लोगों का गुरूर आसमान चढ़ गया, बुधवार को इन्ही कार्यक्रमों में आर्केस्ट्रा देखने के दौरान दो अलग-अलग गांवों में देर-रात को हुई मारपीट में एक जगह दूल्हे के बुआ के लड़के का तो दूसरी जगह दुल्हन के भाई का मनबढ़ों ने मारकर सिर फोड़ दिया। विवाद में अन्य चार लोग और घायल हुए हैं। 

घटना के बाद बरात में अफरा तफरी मच गई।दोनों गांव में मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया। उधर, घायलों में कुछ का मेडिकल कॉलेज देवरिया तो कुछ का नजदीक के प्राइवेट चिकित्सालय में इलाज कराया गया।

बारात में हुआ विवाद लोगों ने कराया शांत

जानकारी के मुताबिक खिरसर गांव निवासी जितेंद्र गुप्ता काफी समय से खुखुंदू कस्बे में मकान बनवाकर रहते हैं। बुधवार रात इनकी बेटी की बरात सदर कोतवाली क्षेत्र के परसिया मिस्कारी गांव से खुखुंदू कस्बे में सेंट्रल बैंक के पास आई थी। द्वारपूजा और जयमाल होने के बाद बराती बैठकर आर्केस्ट्रा देखने लगे।इसी बीच कस्बे के कुछ लोगों से विवाद हो गया। हालांकि बरात में तो किसी तरह मामला शांत हो गया।

दूल्हे के भाई को अकेला देख फोड़ा सिर

कुछ देर बाद जब दूल्हा अमित गुप्ता की बुआ का लड़का विकास कुमार (24) सड़क किनारे खड़ी कार में से शादी का कुछ सामान लेने आया तो किसी ने ईंट से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा।घटना के बाद मौके पर विवाद बढ़ता देख किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत कराया और बरातियों के साथ घायल को मेडिकल कॉलेज देवरिया भिजवाया।

डांसर से छेड़खानी पर हुआ विवाद, यहां पीटा गया दुल्हन का भाई

वहीं दूसरी घटना चोरभरिया गांव की है। यहां सलेमपुर कोतवाली के ठाकुर गौरी गांव से विकास कुमार की बहन सुमन की बरात आई थी। बरात में आर्केस्ट्रा देखने के लिए आस-पास गांव के लोग भी पहुंचे थे। यहां डांसर से छेड़खानी करने का विरोध करने पर कुछ लोगों ने दुल्हन के भाई पर हमला बोल दिया।बीच बचाव करने पर हमलावरों ने विनय, यदुनंदन, विशाल और ज्ञानसागर को भी मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बवाल शांत कराया। पीड़ित ने बृहस्पतिवार को तहरीर दी है।

पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि चोरभरिया गांव से तहरीर पड़ी है। जबकि कस्बे के विवाद में अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलते ही रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Author:

हटो व्योम के मेघ पंथ से स्वर्ग लूटने हम आते हैं

लेटेस्ट न्यूज़