चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट
गोंडा। राष्ट्रीय लोक दल ने सरकार से 450 रुपए प्रति कुंतल गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने की मांग की है। इसके साथ ही गन्ना रेट ना बढ़ाए पूरे प्रदेश में आंदोलन करने के साथ-साथ विधानसभा घेराव करने की चेतावनी दिया है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए लोकदल के प्रवक्ता ने कहां कि गन्ना किसानों के साथ अन्याय हो रहा है।
राष्ट्रीय लोक दल के प्रवक्ता अनिल दूबे अपने एक दिवसीय दौरे पर गोंडा पहुंचे। यहां पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इ
सके बाद सिंचाई विभाग के डाक बंगले में लगी पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। लोगों से औपचारिक मुलाकात के बाद कार्यकर्ताओं के साथ बैठक किया। इसके बाद लोक दल के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल ने सरकार से गन्ना मूल्य बढ़ाने की मांग किया था। 23 दिसंबर इसकी डेडलाइन है। यदि 23 दिसंबर तक गन्ने का मूल्य 450 रुपए प्रति कुंतल नहीं किया जाता है। तो उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि लोकदल किसान पंचायत करेगी। 26 दिसंबर को जयंत चौधरी की अगवाई में विधानसभा का घेराव और प्रदर्शन किया जाएगा।
बीजेपी को राष्ट्रीय लोकदल बेनकाब करेगी: अनिल
राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता अनिल दूबे ने कहा कि किसानों के साथ प्रदेश में अन्याय हो रहा है। सरकार ने ना तो गन्ने का रेट बढ़ाया है। और ना ही भुगतान किया। जनता से किए वादों को भाजपा ने पूरा नहीं किया। अब भाजपा को राष्ट्रीय लोक दल बेनकाब करेगी।
प्रवक्ता ने कहा कि देश में लगातार बेरोजगारी बढ़ रही है। युवा अपने आपको ठगा महसूस कर रहा है। इसके पीछे वजह यह है कि पिछले कई सालों से युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। अग्नि वीर की भर्ती कर सरकार ने सेवा का अपमान किया है। इंडिया गठबंधन देश में अब बड़ा बदलाव करेगा।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक दल इंडिया गठबंधन को मजबूत करने का काम कर रहा है। कहा कि एनडीए पूंजीपतियों की हितैषी है। सरकार गरीबों को और कमजोर कर रही है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."