Explore

Search

November 2, 2024 5:03 am

आखिर ऐसा क्या हुआ कि दुल्हन की डोली उठने से क्षण भर पहले ही सजने लगी अर्थी..? चौंक गए सब लोग

3 Views

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट

कानपुर: यूपी के कानपुर से एक मार्मिक घटना प्रकाश में आई है। शनिवार को दुल्हन की बारात आने वाली थी। 

घर में बारातियों के स्वागत की तैयारियां चल रही थीं, उनके लिए पकवान तैयार किए जा रहे थे। घर में महिलाएं मंगलगीत गा रही थीं, और रिश्तोदारों से पूरा आंगन भरा था। इसी बीच दुल्हन तैयार होने से पहले नहाने के लिए बाथरूम गई थी। इसके बाद दोबारा वापस नहीं लौटी। 

दुल्हन काफी देर तक बाथरूम से बाहर नहीं निकली, तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला, उसके मुंह से झाग निकल रहा था। 

परिजन डॉक्टर के पास ले गए, तो उन्होंने उसे मृत घोषित कर दिया। शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। दबी जुबान में लोगों का कहना था कि इस शादी से खुश नहीं थी।

सेन पश्चिम पारा थाना क्षेत्र स्थित गोपाल नगर निवासी अनमोल सिंह सेना से रिटायर होने के बाद उन्नाव के एक प्राइमरी विद्यालय में शिक्षक हैं। 

अनमोल सिंह की बेटी अनुपमा की शादी बर्रा निवासी युवक से तय हुई थी। बीते 09 दिसंबर को बारात आने थी, लेकिन बारात आने से कुछ घंटे पहले दुल्हन की मौत हो गई। 

अनुपमा के पिता के का कहना है कि बड़े अरमानों से बेटी की डोली में बैठाकर विदा करना चाहते थे, लेकिन उसकी डोली की जगह अर्थी उठी।

जयमाल की हो रही थी तैयारी

अनुपमा के पिता अनमोल सिंह ने बताया कि महिलाएं घर के आंगन में मंगलगीत गाने की रस्म अदा कर रही थीं। 

इसी दौरान अनुपमा भी उनके साथ बैठी थी। इसी दौरान उसे जयमाल के लिए तैयार होना था। बेटी बाथरूम में नहाने की बात कह कर गई थी। काफी देर तक अनुपमा बाथरूम से बाहर निकली, तो दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन कोई आहट नहीं मिली। जब बाथरूम का दरवाजा तोड़ा गया, तो वो बेहोशी की हालत में पड़ी थी। फौरन अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।

डोली की जगह उठी अर्थी

मां कुसुम का कहना था कि बेटी हल्दी और मेहंदी की रस्म में खुश थी। बेटी ने हमें कुछ भी नहीं बताया कि उसके मन में क्या चल रहा है। 

पिता के घर से बेटी की डोली उठती है, लेकिन लेकिन जिस उसकी डोली उठनी थी, उसी दिन उसकी अर्थी उठी। वहीं, अनुपमा के भाई प्रवीण के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। प्रवीण ने बहन की शादी की तैयारी की थी।

शादी से खुश नहीं थी दुल्हन

सेन पश्चिम पारा थानाध्यक्ष पवन कुमार का कहना है कि प्राथमिक जांच में युवती ने सुसाइड किया है। जानकारी के मुताबिक युवती शादी से खुश नहीं थी। 

शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने रविवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."