Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 4:36 pm

लेटेस्ट न्यूज़

बड़े बड़े विवादों में घिरे रहे हैं एमपी के मोहन ; तलाकशुदा महिला की तुलना पढिए किससे कर दी… 

41 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट

मध्‍य प्रदेश में मुख्‍यमंत्री के नाम को लेकर सस्‍पेंस खत्‍म हो गया है। डॉ मोहन यादव प्रदेश के मुख्‍यमंत्री होंगे। वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने राजभवन पहुंचकर अपना इस्‍तीफा राज्‍यपाल को सौंप दिया है। 

नए मुख्‍यमंत्री मोहन यादव पहले कई बार विवादों में रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान उनका एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इसके पहले मोहन यादव ने माता सीता को लेकर भी एक विवादित बयान दिया था।

तीन बार काफी विवादों में रहे सीएम मोहन यादव

उज्‍जैन दक्षिण विधानसभा सीट से विधायक मोहन यादव को प्रदेश का मुख्‍यमंत्री बनाया गया है। मोहन यादव अपने बयानों से कई बार सुर्खियों में रहे है। सीएम मोहन यादव ने माता सीता को लेकर भी विवादित बयान दिया था। 

इसके अलावा विधानसभा चुनाव के दौरान यादव का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वे मंच से अभद्र और अशोभनीय भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे थे।

तलाकशुदा महिला से की थी माता सीता की तुलना

मध्‍य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव का एक विवादित बयान सामने आया था। नागदा खाचरोद के कारसेवकों के सम्‍मान समारोह में मोहन यादव ने तलाकशुदा स्‍त्री की तुलना माता सीता से दी थी। मोहन यादव ने कारसेवकों के सम्‍मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा उन्‍होंने पहले श्री राम के जीवन के बारे में फिर माता सीता के जीवन को कष्‍ट से भरा बताया।

उन्‍होंने माता सीता की तुलना तलाकशुदा महिला से कर दी थी। उन्‍होंने कहा था कि इतना संकट और कष्‍ट झेलने के बावजूद माता सीता श्री राम के प्रति हमेशा अच्‍छा ही सोचती रहीं, बच्‍चों को भी अच्‍छी परवरिश दी। उन्‍होंने आज के समाज से तुलना करते हुए कहा था कि ऐसे जीवन को आज के समय तलाक के बाद वाला जीवन समझा जा सकता है।

हालांकि इस बयान के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जमकर विवाद हुआ, इसके बाद मोहन यादव ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरे बयान को गलत तरीके से प्रसारित किया गया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़