ब्यूरो रिपोर्ट
आजमगढ़ : द मिडिएटर इन्फोमिडिया के उप प्रबंधक व आजमगढ़ जनपद के पत्रकार जगदंबा उपाध्याय के पिताजी की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके द्वारा गरीबों में वस्त्र दान, फल व बच्चों में मिष्ठान, बिस्किट आदि वितरित कर मनाई गई।
श्री उपाध्याय ने पूरे परिवार सहित अपने पिता जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
बेहद भावुक पल के बीच जगदंबा उपाध्याय ने कहा की पिताजी का स्वभाव बहुत ही सरल था वह हमेशा गरीबों व असहाय लोगों की मदद करते थे। श्री उपाध्याय ने लिखा की पिताजी! आपको देखे- आपका साथ छूटे आज 2 वर्ष हो गए। जानता हूं- प्रत्यक्ष मिलना अब नहीं होना है लेकिन आज जो भी हूं और है आपके आशीर्वाद का ही विस्तार है। इस दो वर्ष में विषम परिस्थितियों की चुनौतियों ने कितनी बार ही परेशानी में डाला लेकिन हर बार आपकी प्रेरणा ने संकल्प की डोर थाम ली और मैं जीत गया। नियति से तो नहीं लड़ सकता, लेकिन आप जहां भी हैं अपना आशीर्वाद बनाए रखिएगा, मैं हर जंग जीत जाऊंगा।
उन्होंने शहर के श्री बाबा भंवरनाथ मंदिर स्थित भंवरनाथ मे गरीबों में वस्त्र भी बांटे, और बच्चों को मिष्ठान आदि वितरित कर पिताजी को याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।