इरफान अली लारी की रिपोर्ट
देवरिया: केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के निर्णय को सुप्रीम कोर्ट द्वारा सही करार देने पर भाजपा तथा किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कोऑपरेटिव चौराहे पर खुशी का इजहार किया।
इस दौरान जिलाउपाध्यक्ष भाजपा गंगा कुशवाहा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के फैसले को आज सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दिखाते हुये फैसले को सही ठहराया और कहा भारत सरकार का फैसला बना रहेगा, यह एक न एक दिन होना ही था।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से जम्मू कश्मीर की महबूबा मुफ्ती, गुलाम नबी आजाद, और फारुख एवं उमर अब्दुल्ला परिवार के साथ कुछ तथाकथित नेताओं के द्वारा 370 हटाए जाने के भारी विरोध को आज मुँह की खानी पड़ी हैं, इन नेताओं ने धारा 370 हटाए जाने का पुरजोर विरोध किया था और जम्मू कश्मीर मे माहौल बिगड़ने की धमकी तक दी थी।
भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि अपने फैसले मे सुप्रीम कोर्ट ने साफ तौर पर कहा कि भारत में विलय के बाद जम्मू कश्मीर संप्रभु राज्य नहीं रहा। कोर्ट ने माना है कि इसकी आंतरिक संप्रभुता नहीं है, साथ ही जहां तक अनुच्छेद 370 का सवाल है, सुप्रीम कोर्ट ने इसे संघवाद की विशेषता बताया है न कि संप्रभुता का।
याचिकाकर्ताओं का मानना था कि 370 एक स्थाई प्रावधान है पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि आर्टिकल 370 एक अस्थायी प्रावधान है।कोर्ट ने फैसले में सितंबर 2024 तक राज्य में चुनाव कराने राज्य का दर्जा देने का आदेश दिया है सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला स्वागत योग्य है।
इस दौरान रामअशीष प्रसाद, दुर्गेश पाण्डेय, अम्बिकेश पाण्डेय, राजेश कुशवाहा, अजय दूबे वत्स, सूरज पटेल, पप्पू तिवारी, संदेश, अरविन्द आदि रहे।