ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
आजकल जैसे ही आप अपने फोन पर इंस्टाग्राम की रील्स या फिर यूट्यूब की शॉर्ट वीडियोज खोलते हैं, वैसे ही आपको सबसे ज्यादा ट्रेडिंग गाने गुलाबी शरारा पर तरह-तरह के डांस वीडियोज देखने को मिलते हैं।
बच्चे तो बच्चे, बड़े और बूढ़े भी इस गाने पर जमकर रील्स बना रहे हैं और वायरल हो रहे हैं। इन सब के बीच एक टीचर का वीडियो भी इंटरनेट पर खूब बवाल मचा रहा है। इस वीडियो में एक टीचर ने स्टूडेंट्स के साथ मिलकर ऐसा गजब का डांस किया है कि देखने वाले एकदम फिदा हो गए हैं। इस वाले वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहे इस वीडियो को फिटनेस ट्रेनर काजल असुदानी नाम के इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया गया है। वीडियो में आप देखेंगे कि एक स्कूल में टीचर और स्टूडेंट एक क्लास के सामने खड़े होते हैं। यहां पर टीचर ने साड़ी पहनी हुई है। वहीं, उनके स्टूडेंट्स यूनिफॉर्म पहने दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच एक पहाड़ी गाने की ट्रेडिंग म्यूजिक बजती है और उस पर टीचर समेत बच्चे भी डांस करना शुरू कर देते हैं। यह म्यूजिक और गाना पहाड़ी होता है।
ऐसा लगता है कि यह टीचर अपने स्टूडेंट के साथ स्कूल की लॉबी में डांस कर रही हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि यह टीचर एक फिजिक्स टीचर हैं। इस वीडियो में टीचर इतना ज्यादा खूबसूरत डांस किया है कि वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जो की लगातार आगे बढ़ता जा रहा है।
लोगों ने किया मजेदार कमेंट
जैसे ही टीचर का यह दमदार डांस वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही लोगों ने इस पर खूब प्यारे-प्यारे रिएक्शन देने शुरू कर दिए। कई लोगों ने तो टीचर की तारीफ की तो वहीं कई लोगों ने टीचर के इस डांस की जमकर आलोचना की। कई बच्चे तो इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिख रहे हैं तो उन्हें भी इसी स्कूल में एडमिशन लेना है, जहां पर ऐसी टीचर है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=0QUX0QxwWDo[/embedyt]
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यह बहुत ही प्यारा है। एक अन्य यूजर ने कमेंट लिखा कि मुझे भी ऐसी बिंदास टीचर से पढ़ाई करनी है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो और लोगों को जमकर पसंद आ रहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."