राकेश सूद की रिपोर्ट
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की पूर्व पत्नी प्रीत ग्रेवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए धमकी दी है कि जल्द ही वे ऐसे वीडियो पोस्ट करेंगी, जिसमें मान साहब शराब पीकर नंगा नाच रहे हैं।
एक दिन पहले ही भगवंत मान की बेटी ने भी मान पर गंभीर आरोप लगाया था और कहा था कि वे शराब पीकर गुरूद्वारा जाते हैं।
भगवंत मान की पूर्व पत्नी ने फेसबुक पर क्या लिखा
Punjab CM Bhagwant Mann’s ex. wife Preet Grewal threatens to start posting naked drunk videos of Maan sab!!
“He started this now I will show him how it plays. Stay tuned….”, she says in a FB post. pic.twitter.com/vZ50yUQimq— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) December 10, 2023
पंजाब के सीएम भगवंत मान की पूर्व पत्नी प्रीत ग्रेवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर लिखा कि उन्होंने यह शुरू किया और अब मैं बताऊंगी की इसे कैसे चलाया जाता है। हमारे साथ बने रहिए। प्रीत ग्रेवाल ने पंजाबी भाषा में लिखा है कि मैं भगवंत मान के वह वीडियो शेयर करूंगी जिसमें वे शराब पीने के बाद नंगा होकर नाचते हैं।
बेटी सीरत कौर ने भगवंत मान के बारे में क्या कहा
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी सीरत कौर ने अपने पिता पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि मेरे पिता शराब पीकर गुरुद्वारा जाते हैं। वह तीसरे बच्चे के बाप बनने वाले हैं। शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने शनिवार को सीरत कौर का वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिखाया।
विवादास्पद वीडियो में सीरत कौर को अपने पिता भगवंत मान के खिलाफ आरोप लगाते देखा जा सकता है। सीरत ने कहा कि भगवंत मान ने उन्हें और उनके भाई की जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया है।
वीडियो में सीरत ने पूछा, “यदि कोई व्यक्ति माता-पिता की जिम्मेदारियों को पूरा नहीं कर सकता है, तो उसे पंजाब को चलाने की जिम्मेदारी कैसे सौंपी जा सकती है?”
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."