ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट
इंटरनेट पर वायरल इस वीडियो ने बता दिया कि कुछ लोगों का दिल सच में बड़ा होता है! दरअसल, ट्रैफिक सिग्नल पर आपने बहुत बार बच्चों को गाड़ियां साफ करते देखा होगा। वह लाल बत्ती के दौरान झट से आपकी गाड़ी के पास आते हैं और फाटफट वाहन की विंडशील्ड साफ करने के बाद आपसे कुछ पैसे मांगते हैं। यह पैसे वह दो वक्त की रोटी के लिए जुटाते हैं। लेकिन इस वीडियो में एक शख्स ने गाड़ी साफ करने वाले इन बच्चों को पैसे नहीं दिए, बल्कि वह उन्हें एक फाइव स्टार होटल में ले गया। जहां बच्चों ने अपनी पसंद का खाना गया। बच्चों की खुशी देखकर इंटरनेट का हर बाशिंदा इमोशनल हो गया है।
5 स्टार होटल में बच्चों को खिलाया खाना
वायरल वीडियो में हम देख सकते हैं कि बच्चों ने एक गाड़ी को घेर रखा है। वह कार को साफ कर रहे हैं। गाड़ी में बैठा शख्स बच्चों से बात करता है। बच्चे खाने खाने की इच्छा जाहिर करते हैं।
कार में बैठने के बाद एक बच्चा बोलता है कि रेहड़ी वाला तो बाहर है… हम कहां जा रहे हैं। इसके बाद शख्स उन्हें फाइव स्टार होटल में ले जाता है।
जहां बच्चे अपनी पसंद का भोजन करते हैं। उनके एक्सप्रेशन और खुशी ना सिर्फ वहां मौजूद लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर देती हैं, बल्कि इस वीडियो को देखने वाला हर इंसान कुछ पल के लिए भावुक हो गया। वैसे आपका क्या कहना है इस वीडियो को देखकर? कमेंट में बताइए।
यहां देखें दिल को टच करने वाला वीडियो
https://www.instagram.com/reel/C0W1vfkRkFT/?utm_source=ig_web_copy_link
दिल को छू लेने वाला यह वीडियो इंस्टाग्राम यूजर @kawalchhabra ने पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में बताया – मैं ट्रैफिक सिग्नल पर फंसा हुआ था। वहीं एक पांच सितारा होटल के पास कुछ बच्चे खाने के लिए पैसे जुटाने की खातिर गाड़ियां साफ कर रहे थे। पैसे देने की बजाय मैंने उनको अपनी गाड़ी में बुलाया और उन्हें उसी 5 स्टार होटल में खाना खिलाने के लिए ले गया।
यह उनकी जिंदगी का पहला अनुभव था। उनके साथ भोजन करना एक भावनात्मक लम्हा दिया। इस पोस्ट को 43.3 मिलियन (4 करोड़) व्यूज और 52 लाख लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही, बहुत से लोगों ने कमेंट कर शख्स की तारीफ की है और शख्स को बड़े दिल वाला बताया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."