Explore

Search

November 2, 2024 5:53 am

किसान मोर्चा ने जिला स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन शुरू

1 Views

इरफान अली लारी की रिपोर्ट

देवरिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया कार्यक्रम के कारण युवाओं में खेल-कूद के प्रति जागरूकता बढ़ी और इसका सकारात्मक परिणाम एशियन गेम्स 2023 में देखने को मिला, जहां भारत के खिलाड़ियों ने 100 से अधिक मेडल जीत कर इतिहास रच दिया। प्रधानमंत्री के इसी विजन को आगे बढ़ाने के लिए किसान मोर्चा ने जिला स्तर पर कबड्डी प्रतियोगिता आयोजन करने का कार्यक्रम बनाया है, ताकि ग्रामीण अंचल के युवाओं को भी इसका हिस्सा बनाया जा सके।

उक्त बातें भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह ने रविन्द्र किशोर शाही स्टेडियम में संवादाताओं से बातचीत में कही।उन्होंने कहा कि देवरिया स्टेडियम में भी कल 6 दिसंबर से 8 दिसम्बर तक किसान मोर्चा की अगुआई में नमो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें कुल 16 टीमें भाग लेंगी। उद्घाटन मैच कल 6 दिसम्बर को सुबह 11 बजे से देवरिया और भाटपाररानी के बीच होगा,जिसका शुभारंभ राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम,विधायक शलभ मणि त्रिपाठी के द्वारा किया जायेगा।

इस प्रतियोगिता का फाइनल 8 दिसम्बर को होगा जिसमें किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह तथा जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी रहेंगे।इसके अलावा अन्य मैचों में हमारे जनपद के सभी जनप्रतिनिधि सांसद,विधायक,नगर पालिका/पंचायत अध्यक्ष,ब्लॉक प्रमुख रहेंगे।इस नमो कबड्डी प्रतियोगिता के माध्यम से जनपद के ग्रामीण इलाके के खिलाड़ियों को एक नयी पहचान मिलेगी।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ग्रामीण खेलों में युवा प्रतिभाओं को निखारने एवं उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। कबड्डी जैसे आयोजन कराकर जहां ग्रामीण खेलों को मजबूत किया जा रहा है, वहीं इसके माध्यम से सामाजिक समरसता को भी प्रदर्शित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर रही है और उन्हें अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर एक मंच प्रदान कर रही है।

इस दौरान किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा,श्रीनिवास मणि त्रिपाठी,अम्बिकेश पाण्डेय,संजय पाण्डेय रहें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."