Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:31 am

लेटेस्ट न्यूज़

चुनाव रिजल्ट से पहले नेताओं में जबरदस्त हलचल ; नेताओं की बढी है धडकनें और जनता देख रही तमाशा

62 पाठकों ने अब तक पढा

अंजनी कुमार त्रिपाठी की रिपोर्ट

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में चुनाव रिजल्ट से पहले शनिवार को जबरदस्त हलचल देखने को मिली। रिजल्ट से पहले नेताओं की मुलाकातें हुईं और अपनी-अपनी जीत के दावे किए गए। कांग्रेस-बीजेपी दोनों ने ही पूर्ण बहुमत मिलने का दावा किया। वहीं, BRS का भी एग्जिट पोल के उलट दावा है कि लगातार तीसरी बार वो सरकार बनाएगी।

तेलंगाना, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में हुए चुनाव का परिणाम रविवार को आएगा। राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। वहीं तेलंगाना में बीआरएस तो मध्य प्रदेश में बीजेपी सत्ता पर काबिज है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को विश्वास जताया कि राजस्थान और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में मतगणना में बीजेपी को बहुमत मिलेगा। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी के खिलाफ लहर चल रही है। ऐसे में हम ही जीतेंगे। साथ ही आंध्र प्रदेश के सीएम जगन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला ने कहा कि तेलंगाना में कांग्रेस जीतेगी तो भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने कहा कि ऐसा नहीं होगा।

MP को लेकर BJP, कांग्रेस का दावे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि उनकी बीजेपी भारी बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखेगी। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी के प्रति प्यार और विश्वास, केंद्र और राज्य की योजनाओं, मध्य प्रदेश के अभूतपूर्व विकास के कारण बीजेपी को कहीं ज्यादा सीट मिलेंगी।’

वहीं, पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा, ‘मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर भरोसा है।’ पार्टी के बागियों और निर्दलीय उम्मीदवारों तक पहुंचने के बारे में एक सवाल के जवाब में, उन्होंने कहा कि इसकी कोई आवश्यकता नहीं होगी। कांग्रेस ने एक पोस्टर भी जारी किया है।

इसमें कमलनाथ दिख रहे हैं। पोस्टर में लिखा, ‘जनता का देने साथ फिर आ रहे हैं कमलनाथ।’

राजस्थान पर किसने क्या कहा?

बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘जनता का इंतजार खत्म होगा। अराजकता और भ्रष्टाचार से छूट मिलेगी। राजस्थान को कांग्रेस की इस लूट वाली सरकार से अब मुक्ति मिलेगी।

वहीं, कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि मुझे विश्वास है कि हमारी सरकार राजस्थान में बनेगी। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं कि क्योंकि मैंने राजस्थान में समय बिताया और जमीनी स्थिति जानता हूं। बीजेपी परिणाम आने के बाद अपने सारे बयान वापस लेगी।

तेलंगाना में अच्छे दिन लौटेंगे?

वाईएसआर तेलंगाना पार्टी की चीफ वाईएस शर्मिला ने कहा कि एग्जिट पोल तेलंगाना के लोगों की सटीक नब्ज होनी चाहिए। हम उम्मीद कर रहे हैं कि तेलंगाना में अच्छे दिन लौटेंगे और राज्य में करोड़ों लोग वास्तव में एग्जिट पोल से खुश हैं और प्रार्थना करते हैं कि यह वास्तविकता में बदल जाए। मैं उनमें से एक हूं।’ उन्होंने आगे कहा कि ऐसा लगता है कि सीएम केसीआर विधायकों को खरीदने और किसी भी तरह सरकार बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर सीएम केसीआर की भारत राष्ट्र समिति (BRS) के सांसद के केशव राव ने कहा कि एग्जिट पोल का कोई महत्व नहीं है। विश्वास है कि हम फिर से सत्ता में वापसी करेंगे।

छत्तीसगढ़ में चले बयानों के तीर

छत्तीसगढ़ बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि बीजेपी ने राज्य में अपने चुनाव अभियान को बहुत गंभीरता से लिया है।

बीजेपी को जनता का समर्थन और आशीर्वाद मिला है। जनता कांग्रेस के कुशासन से छुटकारा पाना चाहती थी। आज बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलेग। वहीं, छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने ध्रुवीकरण को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य पांच साल ही नहीं बल्कि आगे भी सरकार चलाने का है।’

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़