Explore

Search
Close this search box.

Search

22 January 2025 11:45 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सरकार ने दिया धोखा या अंजू हो गई बेवफा… . पाकिस्तान में पति छोड़, आई भारत में बच्चों के पास.. पढिए क्यों रो रहा पाकिस्तान में इसका पती

60 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

राजस्‍थान की रहने वाली अंजू पाकिस्‍तान में करीब 5 महीने बिताने के बाद भारत वापस आ गई है। अंजू की अब कोशिश है कि किसी भी तरह से वह अपने भारतीय पति अरविंद से तलाक ले ले। वहीं अंजू के जाने के बाद पाक‍िस्‍तान के दिर में मौजूद नसरुल्‍ला का बुरा हाल है और एक भारतीय टीवी चैनल से बातचीत में तो वह रो पड़ा। नसरुल्‍ला ने कहा कि भावनाएं ऐसी हैं कि रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। नसरुल्‍ला ने कहा क‍ि अगर अंजू वापस पाकिस्‍तान नहीं आती है तो वह भारत पहुंच जाएगा। नसरुल्‍ला ने कहा कि मैं अंजू का पति हूं और वीजा मिल जाएगा तो मैं आऊंगा। नसरुल्‍ला भले ही यह दावा कर रहा हो लेकिन उसे अंदर ही अंदर अंजू को लेकर बड़ा डर सता रहा है। यही वजह है कि वह अब दुबई जाने की योजना बना रहा है। आइए समझते हैं पूरा मामला…

नसरुल्‍ला ने यह भी कहा कि मैं अंजू के बच्‍चों को पूरी तरह से अपनाने के लिए तैयार हूं। यह पाकिस्‍तान का प्‍यार है, हिंदुस्‍तान का नहीं। उसने अंजू के साथ किसी भी तरह की लड़ाई या विवाद को खारिज कर दिया। उसने यह भी दावा किया है कि अंजू अपने पिता और पूर्व पति दोनों से ही संपर्क में नहीं है। अंजू राजस्‍थान के भिवाड़ी में रहती है और जिस अपार्टमेंट में उसका घर है, वहां सुरक्षा व्‍यवस्‍था को काफी कड़ा कर दिया गया है। हर गाड़ी की कड़ाई से जांच की जा रही है। भारत आने के बाद अंजू का अभी पता नहीं चल रहा है और कहा जा रहा है कि वह दिल्‍ली की एक अदालत पहुंची है।

अंजू को अरेस्‍ट कर सकती है भिवाड़ी पुलिस

माना जा रहा है कि वह अपने तलाक के मामले को आगे बढ़ाना चाहती है ताकि उसे बाद में बच्‍चों की कस्‍टडी मिल जाए। वहीं अंजू के खिलाफ अब जांच तेज हो गई है। इंटेलिजेंस ब्‍यूरो के अधिकारियों ने अंजू के बच्‍चों से पूछताछ की है। भिवाड़ी के अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक दीपक सैनी ने कहा है कि अंजू के मामले में जांच चल रही है। कई लोगों के बयान भी दर्ज करा दिए गए हैं।

मुफ्त में सैकड़ों गेम खेल कर ढेरों इनाम जीतने के लिए नीचे दिए गए फोटो को क्लिक करें??

उन्‍होंने कहा कि अगर जरूरत होगी तो पुलिस अंजू से भी पूछताछ करेगी और उन्‍हें अरेस्‍ट भी किया जा सकता है। इससे पहले पाकिस्‍तान से आने के बाद पंजाब पुलिस और इंटेलिजेंस ब्‍यूरो भी सीमा पर अंजू से काफी देर तक पूछताछ कर चुकी है।

इसके बाद अंजू को दिल्‍ली जाने की अनुमति दे दी गई थी। दिल्‍ली पहुंचकर अंजू गायब है और उसका पता नहीं चल पा रहा है। अंजू ने कहा है कि वह अपने बच्‍चों को लेकर पाकिस्‍तान जाएगी लेकिन अभी तक उसे खुद पाकिस्‍तान की सरकार ने दोबारा वीजा नहीं दिया है। नसरुल्‍ला की तमाम कोशिशों के बाद भी पाकिस्‍तान के गृह मंत्रालय ने अंजू की वीजा की अर्जी को अनसुना कर दिया था। अभी एक साल तक वीजा मिलने के आसार नहीं हैं। थक हारकर अंजू को वापस भारत आने के लिए मजबूर होना पड़ा है। कुछ महीने पहले नसरुल्‍ला ने एक इंटरव्‍यू में दावा किया था कि अंजू को 1 साल का वीजा मिल गया है लेकिन अब खुलासा हुआ है कि ऐसा कभी हुआ ही नहीं था। 

टाईम पास और पैसे लूटने वाले आनलाइन गेम से बचें और मुफ्त में बिना डाउनलोड किए सैकड़ों गेम खेलते हुए ढेरों इनाम जीतने के लिए नीचे दिए गए फोटो को क्लिक करें?

अंजू पर क्‍यों हो रहा है भारतीय एजेंसियों को शक?

अंजू को एक महीने का पाकिस्‍तानी वीजा मिला था और वह करीब 5 महीने तक पाकिस्‍तान में रही। यानि करीब 4 महीने तक बिना वीजा के भारतीय नागरिक अंजू पाकिस्‍तान में रही। इसके बाद भी पाकिस्‍तानी आईएसआई और पुलिस ने कोई ऐक्‍शन नहीं लिया। यही चीज भारतीय खुफिया एजेंसियों को खटक रही है। इसी वजह से आईबी और पुलिस दोनों ही मिलकर पूरे मामले की जांच कर रही हैं। वहीं अंजू के भारतीय पति अरविंद ने कहा है कि उन्‍होंने अभी तक अंजू को तलाक नहीं दिया है। तलाक होने में 3 से 5 महीने का समय लगता है। कानूनी जानकारों के मुताबिक बिना तलाक के अंजू को बच्‍चे से मिलना संभव नहीं होगा। भारत और पाकिस्‍तान के बीच फंसे अंजू और नसरुल्‍ला अब दुबई को अपना ठिकाना बनाने पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रहे हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़