रीता कुशवाहा की रिपोर्ट
हाजीपुर: आप तो घोड़े पर कभी न कभी जरूर बैठे होंगे। काफी ऊंचा होता है, डर भी लगता है। लेकिन हम कहें कि बिहार आइए, आपको 2 फुट के जानदार शानदार घोड़े की सैर कराएंगे तो आप क्या सोचेंगे। आपको लगेगा कि ऐसा कहने वाले का दिमाग फिर गया है। लेकिन ये सच है, दो फुट का घोड़ा देख कर आपका दिमाग ही हिल जाएगा। हाल ये है कि इस घोड़े के लिए कोई 20 लाख तो कोई पांच सोने की चेन तक देने को तैयार है। लेकिन इसका मालिक इसे किसी को बेचना नहीं चाहता। उसका कहना है कि वो अपने दो फुट के घोड़े से बेइंतहा प्यार करता है, इसलिए इसे देख लो या छू लो, लेकिन खरीदने की मत सोचना।
सोनपुर मेले में दो फुट का घोड़ा
वैसे तो विविधताओं में एकता के लिए विश्व प्रसिद्ध सोनपुर का हरिहर क्षेत्र मेला मशहूर है। मेले में हर वर्ष कुछ ऐसा जरूर आता है जो कौतूहल का विषय बन जाता है। अब इसी कड़ी में सोनपुर मेला 2023 में दो फीट का घोड़ा ‘बादल’ लोगों को अपनी ओर जबरदस्त तरीके से आकर्षित कर रहा है। इस बादल की चर्चा इतनी जबरदस्त है कि कोलकाता सहित अन्य जगहों से लोग बादल को देखने सोनपुर मेले में आ रहे हैं। आप नीचे लगे NBT बिहार के X हैंडल पर वो वीडियो देख सकते हैं।
बादल के साथ सेल्फी की होड़
ज्यादातर लोग बादल से मिलने के बाद इसके साथ सेल्फी लेकर खुद को खुशनसीब महसूस कर रहे हैं। इस सब के पीछे कारण है बादल की अद्भुत साइज। अमूमन घोड़े लंबे चौड़े ही होते हैं, ऐसे घोड़ों की पूछ भी ज्यादा होती है। लेकिन ठीक इसके उलट बादल महज 2 फीट का है, जो लोगों की जिज्ञासा की वजह भी बना हुआ है। वजह ये है किस आज से पहले किसी ने दो फीट का ऐसा अद्भुत घोड़ा नहीं देखा था।
https://x.com/NBTBihar/status/1730410575786811878?s=20
सोनपुर मेले की शान बना दो फीट का बादल
फिलहाल तो बादल सोनपुर मेले की शान बना हुआ है। बादल बिहार के सहरसा से सोनपुर पहुंचा है। इसके मालिक हैं भट्टन महतो। बादल के एक शौकीन ने तो इसकी कीमत 20 लाख रुपए और 5 सोने की चेन तक लगा दी। लेकिन बादल से प्यार करने वाले इसके मालिक ने बेचने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि वो बादल को प्रदर्शनी के लिए लाए हैं, ये बेचने के लिए है ही नहीं।
2 फुट के घोड़े के लिए दुल्हनिया की भी तलाश
इतना ही नहीं बादल के मालिक भट्टन महतो सोनपुर मेले में बादल की शादी के लिए एक घोड़ी की तलाश में जुट गए हैं। हालांकि उनकी तलाश अब तक अधूरी है। इस तलाश को पूरा करने वाले के लिए उन्होंने ₹5,000 का इनाम भी रखा है। वहीं बादल को देखने कोलकाता से आए चंदन कुमार का कहना है कि उन्हें जब बादल के बारे में जानकारी मिली तो उनकी उत्सुकता जाग उठी। इसीलिए वो इसे देखने के लिए कोलकाता से हाजीपुर पहुंच गए।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."