संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट. ज़िला मुख्यालय से अन्य जिला मार्गों के जरिए विद्यालय पहुंचने वाले शिक्षको को गड्ढा युक्त सड़को से गुजरना होता है जिसके चलते यह शिक्षक आए दिन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं l
राष्ट्रीय राजमार्ग 35 को गड्ढामुक्त (समतल) करवाने के सम्बंध में प्रांतीय संगठन मंत्री/ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय ने जनप्रतिनिधियों से यह मांग की है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 35 मे कर्वी जिला मुख्यालय से लेकर मुर्का तक लगभग दो दर्जन जगहों मे रोड धंस गयी है,जहां पर वाहन चालक को दूर से गड्ढा दिखाई नहीं देता और नजदीक पहुंचने पर यदि एकाएक ब्रक लगाया जाता है तो पीछे के वाहन से टकराने का खतरा है और यदि ब्रक नहीं लगाया जाता तो वाहन गड्ढे मे अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है।
गत माह पूर्व प्राथमिक विद्यालय कालूपुर (पाही)के पास इसी तरह के गड्ढे मे शिक्षकों की कार और बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये, जिससे दो बाइक सवार की दुखद मृत्यु हो गयी थी ,खराब रोड (असमतल/गड्ढायुक्त) होने के कारण इस मार्ग पर इस समय अक्सर दुर्घटनायें हो रही हैं।
इतनी खराब रोड मे भी इस राजमार्ग मे दो स्थान पर टोलबूथ है और आम जनता को टोल टैक्स देना पडता है,जबकि सम्बंधित टोल बूथ एजेंसी की जिम्मेदारी है कि रोड को गड्ढामुक्त (समतल) करके आवागमन लायक बनाये,जिससे दुर्घटनाएं न हों और लोग बिना किसी असुविधा के आवागमन कर सकें।
वहीं शिक्षक नेता ने यह भी अवगत कराया है कि जन मानस को बिना किसी प्रकार की सुविधा दिये ही टोल टैक्स लेने वाली एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करवाते हुये टोल बूथ बंद करवाने की कृपा करें तथा माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप राष्ट्रीय राजमार्ग 35 को गड्ढामुक्त (समतल) करवाने की कृपा करें,जनपद की समस्त जनता आपकी आभारी होगी।
प्रांतीय संगठन मंत्री/उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय ने ज़िले के समस्त सम्मानित जिला संवाददाता (प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक/शोसल मीडिया) को इस अनुरोध के साथ सादर प्रेषित कि जनहित को देखते हुये इस समस्या को प्रमुखता से उठाकर समाधान कराने मे सहयोग करें, यदि आप सबके सहयोग से दुर्घटनायें कम हुयीं तो समस्त चित्रकूटवासी आपके आभारी रहेंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."