संजय सिंह राणा की रिपोर्ट
चित्रकूट। तहसील मुख्यालय राजापुर में मानक विहीन खुले सरकारी देशी शराब की दुकान नम्बर 2 को बीच बस्ती से हटाने हेतु कई लोगो द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस तहसील राजापुर में शिकायत की गई है लेकिन आबकारी विभाग की मनमानी के चलते अभी तक दुकान नहीं हटाई गई है l
हाइवे किनारे व घनी आबादी के बीच में खुले इस देशी ठेका शराब की दुकान के आस पास पियक्कड लोगो के द्वारा बवाल मचाया जाता है जिसके कारण बस्ती के लोग खासा परेशान होते हैं इसके बावजूद भी जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है l
इस सरकारी देशी शराब ठेका से लगभग 30 मी. की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय स्थित है व शनि देव मन्दिर है वहीं राजकीय बालिका इंटर कालेज में पढ़ने जाने वाली सैकड़ो छात्राएं इसी रास्ते से होकर कालेज जाती हैं जो इस रास्ते से निकलने पर अपने आप असुरक्षित महसूस करती हैं इस शराब दुकान के पास शराबियों व मनचलों का जमावड़ा लगता है जो कालेज जाने वाली छात्राओं को घूरते हुए अशोभनीय व अमर्यादित टिप्पणी भी करते हैं लेकिन यह बस्ती वाले व छात्राएं करें भी तो क्या करें…
बिल्कुल मुफ्त में सैकड़ों गेम खेल कर ढेरों इनाम जीतने के लिए?? फोटो को क्लिक करें
इस सरकारी देशी शराब दुकान ठेका नंबर 2 की शिकायत संपूर्ण समाधान दिवस तहसील राजापुर में की गई वहीं आई जी आर एस पर भी शिकायत की गई लेकिन दुकान हटाने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है l
संपूर्ण समाधान दिवस तहसील राजापुर में प्राप्त शिकायत क्र.सं.1219दिनांक 18/11/2023 के निस्तारण के संबंध में जिला आबकारी अधिकारी ने अपने कार्यालय पत्रांक संख्या 1884 दिनांक 25/11/2023 को उप जिलाधिकारी तहसील राजापुर पत्र प्रेषित कर शिकायत कर्ताओं को नियमों का हवाला दिया गया है व शराब ठेका के राजस्व की जानकारी दी गई है वहीं ज़िला आबकारी अधिकारी द्वारा क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 राजापुर को उक्त दुकान का समय समय पर निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं वहीं जिला आबकारी अधिकारी द्वारा लिखा गया कि बिना कोई ठोस कारण के दुकान को मध्य समय में हटाया जाना राजस्व हित में उचित नहीं होगा l
लेकिन ज़िला आबकारी अधिकारी के ऊपर माननीय मुख्यमंत्री योगी के निर्देशों का कोई असर नहीं दिखाई पड़ता है जिसके कारण वह सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों को भी दर किनार करते हुए नज़र आ रहे हैं l
जबकि मुख्यमंत्री योगी द्वारा धार्मिक स्थलों,विद्यालयों व हाइवे से शराब दुकानें हटाने के सख़्त निर्देश दिए हैं लेकिन ज़िला आबकारी अधिकारी मुख्यमंत्री योगी के निर्देशों की खुलेआम अनदेखी करते हुए शराब दुकान संचालित करवा रहे हैं l
ज़िला प्रशासन कब उपरोक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए तहसील मुख्यालय राजापुर स्थित शराब दुकान नं.2 को अन्य जगह स्थानांतरित करते हुए ज़िला आबकारी अधिकारी की मनमानी पर रोक लगाने का काम करेगा यह एक बड़ा सवाल है l
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."