Explore

Search
Close this search box.

Search

7 February 2025 12:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

ये बच्चों से प्यार की हद है या… . पति को छोड़ आशिक के पास पाकिस्तान गई अंजू क्यों आई है भारत? नाराज पति ने क्या कहा.. 

62 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

अपने पति और बच्चों को छोड़कर पाकिस्तान गई अंजू यूं तो कई महीनों से खबरों की दुनिया से गायब थी लेकिन बुधवार को वो फिर से सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, अपने लवर के पास कराची गई अंजू मंगलवार की रात वाघा बॉर्डर से होते हुए भारत लौट आई है। 

उसने पांच महीने बाद भारत की धरती पर कदम रखा है। इस बारे में जब अंजू के पहले पति अरविंद से पूछा गया तब वो भड़क गए। गुस्से में उन्होंने कहा, ‘मैंने ठेका ले रखा है क्या अंजू का? 

अंजू का नाम सुनते ही भड़क गए अरविंद

दरअसल, राजस्थान के अलवर की शादीशुदा अंजू घर छोड़कर पाकिस्तान चली गई और वहां उसने नसरुल्ला से निकाह कर लिया। अब 28 नवंबर की रात वो भारत लौटी है। ‘आजतक’ ने इस बारे में जब उसके भारतीय पति अरविंद से पूछा तब उन्होंने कहा, ‘मेरे से उसकी कोई बात नहीं हुई है। वो आ रही है या नहीं… मुझे क्या पता? मुझसे मत पूछिए। मेरा उससे अब कोई लेना-देना नहीं है। मैंने कोई ठेका ले रखा है क्या उसका?’ 

बच्चों से मिलने आई है भारत

जानकारी के मुताबिक, अंजू का पाकिस्तानी पति नसरुल्ला उसे वाघा बॉर्डर पर छोड़ने आया था। उसने बताया कि अंजू भारत अपने बच्चों से मिलने जा रही है। उसे वाघा बॉर्डर से बीएसएफ कैंप ले जाया गया है। वहां उससे पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद उसे दिल्ली भी लाया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक, कई एजेंसियां उससे पूछताछ कर सकती हैं। 

आपको पता है आपके करीब में ही कितनी बड़ी घटना हुई है अभी कुछ देर पहले…? जानने के लिए नीचे दिए गए फोटो को क्लिक करें???

जासूस होने का शक

आशिक से मिलने गई अंजू ने पहले यह दावा किया था कि वो नसरुल्ला के घर एक शादी में शामिल होने के लिए गई है। हालांकि बाद में उसकी और नसरुल्ला की निकाह की तस्वीरें सामने आईं। वो वहां पांच महीने रह कर आई है। ऐसे में जांच एजेंसियां पूछताछ करने के बाद ही उसे घर जाने की इजाजत देंगी। अंजू से जब पूछा गया कि भारत आकर उसे कैसा महसूस हो रहा है तब उसने कहा कि मैं खुश हूं। वहीं अंजू के पाकिस्तानी पति नसरुल्ला ने कहा कि वो अपने बच्चों से मिलकर वापस पाकिस्तान चली आएगी। 

मुफ्त में सैकड़ों गेम और देश दुनिया की जानकारी के साथ ज्ञान का भंडार,  आपके हर सवाल का यहाँ है फ्री में जवाब

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़